MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bloomberg Billionaire’s Index: सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में गौतम अडानी पहले स्थान पर, एलन मस्क और जेफ बेजोस को दी मात

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bloomberg Billionaire&rsquo;s Index:</strong> अडानी समूह ( Adani Group) के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani) ने मौजूदा वर्ष के पहली तिमाही जनवरी से मार्च &nbsp;के बीच सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ा है. संपत्ति अर्जित करने के मामले में गौतम अडानी ने टेस्ला के एलन मस्क ( Elon Musk), अमेजन ( Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos), माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) और वॉरेन बफेट ( Warren Buffett) को भी पीछे छोड़ दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग अरबपतियों के इंडेक्स ( Bloomberg Billionaire&rsquo;s Index) के मुताबिक बीते वर्ष की आखिरी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच गौतम अडानी की संपत्ति में 21.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. दूसरे स्थान पर बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के वॉरेन बफेट का नाम है जिनकी संपत्ति में इसी अवधि में 18.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. रिलांयस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति में 8.24 अरब डॉलर का उछाल आया है. दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में 8 अमेरिका से आते हैं और एक भारतीय और एक फ्रांस से आते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टॉप 10 अरबपतियों में एलन मस्क 271 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं लेकिन उनकी संपत्ति में जनवरी से मार्च के बीच केवल 1.14 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर घटी है.&nbsp; ब्लूमबर्ग अरबपतियों के इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 98.2 अरब डॉलर के साथ दुनिया की अरबपतियों में 10वें स्थान पर हैं तो गौतम अडानी 97.6 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल गौतम अडानी की संपत्ति में ये इजाफा तब आया है जब रूस यूक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई और कच्चे तेल में उबाल के चलते दुनियाभर में अस्थिरता का माहौल देखा जा रहा है.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, तेल कंपनियों की 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर" href="https://ift.tt/BAKLH1U" target="">Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, तेल कंपनियों की 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर</a></strong></p> <p><strong><a title="LPG Price Hike: जानें क्यों होटल रेस्ट्रां में आज से पार्टी करने पर कटेगी आपकी जेब" href="https://ift.tt/5ZbPX2h" target="">LPG Price Hike: जानें क्यों होटल रेस्ट्रां में आज से पार्टी करने पर कटेगी आपकी जेब</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H