पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार, आरोपियों के स्केच बनवा रही है पुलिस
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ कम से कम पांच लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किये जाने की घटना सामने आई है. उस लड़की के साथ यह अपराध तब किया गया जब वह गांव के मेले से घर लौट रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब गुरुवार रात शांति निकेतन थाना क्षेत्र के आदित्यपुर में एक चरक मेले से नाबालिग और उसका प्रेमी वापस आ रहे थे. उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने लड़की के प्रेमी की पिटाई की और उसे नदी के किनारे ले गए जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों का स्केच बनवा रही है पुलिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने कहा कि पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लड़की का बोलपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपी के स्केच बनाने के लिए उससे मदद मांग रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा कि प्राथमिक रूप से ऐसा लगता है कि आरोपी बीरभूम के बाहर के थे और ग्रामीण मेले में घूमने और दर्शन करने आए थे. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. हमें मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आला अधिकारी शांतिनिकेतन के एक गांव में लड़की के घर के भी गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: लुहांस्क के बड़े वॉर जोन में पहुंची एबीपी न्यूज़ की टीम, यूक्रेनी सेना के ठिकानों और बंकरों में मिले अमेरिकी हथियार" href="https://ift.tt/OxawvKo" target="">Russia Ukraine War: लुहांस्क के बड़े वॉर जोन में पहुंची एबीपी न्यूज़ की टीम, यूक्रेनी सेना के ठिकानों और बंकरों में मिले अमेरिकी हथियार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच 51 दिनों से चल रही जंग, कीव-खारकीव समेत कई बड़े शहर तबाह, पढ़ें बोरोदियंका की ग्राउंड रिपोर्ट" href="https://ift.tt/z0dwuTr" target="">Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच 51 दिनों से चल रही जंग, कीव-खारकीव समेत कई बड़े शहर तबाह, पढ़ें बोरोदियंका की ग्राउंड रिपोर्ट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert