MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इन एक्ट्रेसेस ने छैंया-छैंया गाने को ठुकरा दिया था, बाद में इसी गाने से रातों रात स्टार बनीं थीं मलाइका अरोड़ा

bollywood news

<p style="text-align: justify;">फिल्म 'दिल से' में शाहरुख और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया गाना छैयां छैयां तो आपको याद ही होगा. यह एक ऐसा गाना है, जिसकी धुन आज भी हर पार्टी में सुनने मिलती है. इस गाने पर परफॉर्म करने के बाद मलाइका डांसिंग दीवा कही जाने लगी थीं. हालांकि, यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि एक्ट्रेस इस गाने की पहली पसंद नहीं थीं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इस सुपरहिट गाने की कोरियोग्राफी बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फारह खान ने की थी, जिन्होंने एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि छैंया छैंया पहले दूसरी अभिनेत्रियों को ऑफर किया गया था. जी हां, फराहा ने बताया कि शाहरूख और मलाइका अरोड़ा के इस आइकॉनिक गाने के लिए सबसे पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को एप्रोच किया गया था. जब शिल्पा और रवीना दोनों ने ही इस गाने को करने से मना कर दिया तो आखिर में यह गाना मलाइका अरोड़ा की झोली में आ गिरा, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में नई पहचान मिली. इस गाने ने मलाइका अरोड़ा को रातों-रात स्टार बना दिया था. उन्हें एक बेहतरीन डांसर के रूप में पहचाना जाने लगा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे स्टेशन में शूट करने की नहीं मिली थी परमिशन</strong><br />फराह खान ने बताया था कि उन्हें इस गाने को शूट करने के लिए कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. फराह ने कहा, 'हमें इस गाने को रेलवे स्टेशन पर शूट करने की अनुमति नहीं मिली थी. इसलिए हमने इसे ट्रेन के ऊपर शूट किया. हमने इसे चार दिनों में शूट किया था और एक भी इंसान नीचे नहीं गिरा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/anandi-s-daughter-nimboli-aka-mahi-vij-look-has-changed-in-balika-vadhu-see-her-latest-beautiful-pictures-2093879">बालिका वधू में आनंदी की बेटी निंबोली का बदल गया है लुक, लेटेस्ट तस्वीरों में देखिए एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/hema-malini-shraddha-kapoor-stars-celebrates-gudi-padwa-2022-and-navratri-wishes-2093882">हेमा मालिनी से लेकर श्रद्धा कपूर तक, इन सेलेब्स ने ऐसे मनाई गुड़ी पड़वा और नवरात्री</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl