<p>मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह और महारानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि शनिवार को महल के एक अधिकारी ने की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान में शाही परिवार के नियंत्रक अहमद फादिल शम्सुद्दीन के हवाले से कहा कि शाही जोड़े में संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, लेकिन वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं.</p> <p>अहमद फादिल ने कहा, "शाही जोड़ा कोरोना मामलों में हल्के लक्षणों वाले या बिना लक्षण वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के एसओपी के अनुसार क्वारंटीन में हैं." उन्होंने जनता से अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का भी आग्रह किया.</p> <p><strong>कोरोना के 17,476 नए मामले दर्ज</strong></p> <p>मंत्रालय के अनुसार, मलेशिया में शनिवार को कोरोना के 17,476 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,219,395 हो गई है, जबकि कोरोना से 30 मौते हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 35,013 हो गई है.</p> <p><strong>भारत में कोरोना के 1260 नए मामले</strong></p> <p>वहीं, भारत में आज शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1260 नए मामले सामने आए, जबकि 83 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1404 मरीज ठीक भी हुए. अभी देश में कोरोना के एक्टिव केस 13,445 हैं और कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,264 है. देश में मृत्यु दर 0.24% है. </p> <p>इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है. इस नए वेरिएंट का नाम XE है. रिपोर्ट्स के मुताबिक <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/CWqodJh" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के सब वेरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. बता दें कि भारत में अब तक कुल 1,84,52,44,856 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="<strong>तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?</strong>" href="
https://ift.tt/FQP8LOr" target=""><strong>तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?</strong></a></p> <p><a title="<strong>Jaisalmer Weather Update: राजस्थान में गर्मी के आगे कूलर और AC भी 'फेल', 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान</strong>" href="
https://ift.tt/q6gw8R9" target=""><strong>Jaisalmer Weather Update: राजस्थान में गर्मी के आगे कूलर और AC भी 'फेल', 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/6phEtcl
comment 0 Comments
more_vert