MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आर्यन खान ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत, महाराष्ट्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

india breaking news
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के डीजीपी प्रभाकर सेल की मौत के मामले में जांच करेंगे. प्रभाकर सेल आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी का मुख्य गवाह था. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राज्य के डीजीपी सेल की मौत मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि उसकी मौत को लेकर कई लोगों को शक था. उन्होंने कहा कि इतना मजबूत और स्वस्थ आदमी अचानक कैसे मर सकता है. मुंबई ड्रग्स केस में एनसीबी के अहम गवाह प्रभाकर सेल की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मुंबई ड्रग्स केस में सेल ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र के डीजीपी करेंगे प्रभाकर सेल की मौत की जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल की महाराष्ट्र के चेम्बूर उपनगर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 37 वर्षीय प्रभाकर सेल की शुक्रवार शाम चेम्बूर स्थित उसके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रभाकर सेल को घाटकोपर के रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पाटिल ने कहा है कि प्रभाकर सेल की मौत की जांच राज्य के डीजीपी करेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Maharashtra DGP will investigate Prabhakar Sail death case. Many people had suspected his death. How could such a strong &amp; healthy man die suddenly?: Maharashtra Home Min Dilip Walse Patil<br /><br />Sail was NCB's prime witness in Aryan Khan drug case <br />&amp; was later termed 'hostile' by them <a href="https://t.co/3WHdHeR6Ej">pic.twitter.com/3WHdHeR6Ej</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1510186507402833922?ref_src=twsrc%5Etfw">April 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई ड्रग्स केस में अहम गवाह था प्रभाकर सेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रभाकर सेल अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई सनसनीखेज खुलासे के बाद चर्चा में आया था. उसने उस वक्त के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसके बाद एनसीबी (NCB) सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से हटा दिया गया था. प्रभाकर सेल की मौत ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही अदालत ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जम्मू कश्मीर में फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की पांच करोड़ की संपत्ति" href="https://ift.tt/NuJeil5" target="">जम्मू कश्मीर में फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की पांच करोड़ की संपत्ति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लॉटरी टिकटों की आड़ में बड़ा फ्रॉड, ED ने 409 करोड़ को संपत्ति की कुर्क" href="https://ift.tt/vjQRo8B" target="">लॉटरी टिकटों की आड़ में बड़ा फ्रॉड, ED ने 409 करोड़ को संपत्ति की कुर्क</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl