
<p style="text-align: justify;">सोनम कपूर की सास के घर पर चोरी के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम नरेश और अपर्णा है, जो पति पत्नी हैं. अपर्णा नर्स का काम करती हैं, जिसका सोनम कपूर की 86 साल की सास सरला आहूजा घर पर आना जाना था. इन्होंने धीरे धीरे ज्वैलरी और कैश मिला कर 2.47 करोड़ रुपये की चोरी की थी. सोनम की सास का घर नई दिल्ली जिले के अमृता शेरगिल मार्ग पर है.</p> <p style="text-align: justify;">आरोपी महिला सोनम कपूर की सास के घर पर ज़रूरत पड़ने पर मरीज़ की देखभाल किया करती थीं. हालांकि वो हमेशा नहीं जाती थीं बल्कि जब ज़रूरत पड़ती थी तो उन्हें बुलाया जाता था. यही वजह है कि वो सोनम की सास के घर पर लोगों के काफी करीब हो गई थीं. अब चोरी के मामले में अपर्णा और उनके पति दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर से 2.4 करोड़ की चोरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">23 फरवरी को सोनम कपूर की सास सरला आहूजा ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि घर से 2.4 करोड़ रूपये की चोरी हुई है. इसमें ज्वैलरी और कैश दोनों शामिल हैं. उन्हें चोरी की जानकारी 11 फरवरी को हुई थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर 23 फरवरी को ही तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज कर ली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकल पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ की टीम भी जांच में जुटी हुई थी. हालांकि अब पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपियों को खोज निकाला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/2JcSZOv" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a href="
https://ift.tt/XmKnrBI"> की इन तस्वीरो को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा, क्या मां बनने वाली हैं अभिनेत्री?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन" href="
https://ift.tt/Fgx2HaG" target="_blank" rel="noopener">Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert