
<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी नीजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि एक्टर ने दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी रीना दत्ता से को दूसरी किरण राव से हुई. वह बात अलग है कि इन दोनों से ही एक्टर का तलाक हो चुका है, लेकिन एक वक्त था जब आमिर ने प्यार में शिद्दत ही नहीं अपना जुनून भी दिखाया था. यह जुनून था उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के लिए. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां, आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. दोनों पड़ोसी हुआ करते थे और अक्सर खिड़की से एक दूसरे को निहारा करते थे. एक दिन आमिर ने हिम्मत करके अपने दिल की बात उन्हें कह दी थी. आमिर ने अपने प्यार का इजहार भी अनोखे अंदाज में किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रीना के लिए खून से एक लव लेटर लिखा था. हालांकि, उस समय रीना आमिर की इस हरकत पर भड़क गई थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें भी आमिर से प्यार होने लगा. इसके बाद दोनों ने बिना देरी किए 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों इरा खान और जुनैद खान के माता-पिता बने. शादी के कुछ समय बाद आमिर खान की दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप की खबरें आई थीं. कहा जाता है कि इसी कारण आमिर और रीना के रिश्ते में तनाव शुरू हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तलाक के बाद भी हैं अच्छे दोस्त</strong><br />आमिर खान और रीना दत्ता साल 2002 में अलग हो गए थे. हालांकि, शादी के बाद कई बार दोनों को एक दूसरे से मिलते देखा गया. दोनों के बीच आज भी अच्छी दोस्ती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/instagram-influencer-trolls-katrina-kaif-cooking-skills-actress-replies-2104901">कुकिंग स्किल को लेकर ट्रोल करने वालों को </a><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/VneUsZC" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a href="
https://ift.tt/0KeTpXP"> ने दिया करारा जवाब, कह डाली ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/malaika-arora-returns-to-work-after-car-accident-says-feels-good-to-be-back-on-set-2104894">कार हादसे से उबरी मलाइका अरोड़ा काम पर लौटीं, कहा- सेट पर वापस आकर...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert