सेना में भर्ती के मुद्दे पर बोले राहुल गांधी- नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार, लेकिन यह सरकार...
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना की भर्ती के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं, लेकिन यह निकम्मी सरकार सेना में भर्तियां करने के लिए तैयार नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने बुधवार को ट्विटर पर कुछ नौजवानों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं, लेकिन यह निकम्मी सरकार सेना में भर्तियां करने के लिए तैयार नहीं है.' राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुछ युवक सेना में भर्ती की मांग कर रहे हैं. युवक कह रहे हैं कि कोई परीक्षा नहीं हो रही है. सरकार बता नहीं रही है कि वो कब परीक्षा लेगी. कारण पूछो तो कोरोना बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="शरद पवार ने PM मोदी के सामने उठाया संजय राउत पर हुई कार्रवाई का मुद्दा, प्रधानमंत्री के रिएक्शन को लेकर किया ये दावा" href="https://ift.tt/hafzL21" target="">शरद पवार ने PM मोदी के सामने उठाया संजय राउत पर हुई कार्रवाई का मुद्दा, प्रधानमंत्री के रिएक्शन को लेकर किया ये दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महाराष्ट्र की राजनीति में ED का 'खौफ', निशाने पर NCP और शिवसेना" href="https://ift.tt/afS0Udx" target="">महाराष्ट्र की राजनीति में ED का 'खौफ', निशाने पर NCP और शिवसेना</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert