MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब बिंदी-लिपस्टिक लगाए खेसारी लाल यादव ने मारे ठुमके, हंसी से खिलखिला उठीं अक्षरा सिंह

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">भोजपुरी जगत के जाने माने अभिनेता खेसारी लाल यादव को आपने आज तक राउडी वाले अवतार में ही देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने खेसारी लाल यादव को बिंदी और लिपस्टिक के साथ-साथ साड़ी पहने इमैजिन किया है, अगर नहीं तो यह गाना आपकी इस इमैजिनेशन को हकीकत में बदल देगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों खेसारी लाल यादव का साल 2017 में आई फिल्म दिलवाला का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में आपके खेसारी लाल यादव साड़ी पहने, लाल लिपस्टिक लगाए हुए बड़ी-बड़ी हीरोइनों को अपने ठुमको से टक्कर देते नजर आ रहे हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">तो वहीं ऑडियंस के बीच बैठी अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव का यह अवतार देख हंस्ती मुस्कुराती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी केवल भोजपुरी जगत में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी जगत में भी खूब देखने को मिलती है .बिग बॉस में कदम रखने के बाद से खेसारी लाल यादव के लाखों चाहने वाले अब करोड़ों की तादात में हो गए हैं. स्टेज पर पल्लू ओढ़े खेसारी लाल यादव के यह डांस मूव्स भोजपुरी की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को अच्छी खासी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/lHBqrERt1EY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एक्टर के लटको झटको को देख लोग अपनी आंखें मलती नजर आ रहे हैं. औरत के गेटअप में उनका यह अवतार देखने लायक है. खेसारी लाल यादव का केवल डांस ही नहीं बल्कि एक्सप्रेशंस भी कातिलाना है.इस गाने का टाइटल भतर बा माउगा रखा गया है. 2017 में रिलीज हुआ यह गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मोनालिसा को आई बचपन की याद तो पति संग मिलकर किया ये अनोखा काम, वीडियो देख फैन्स बोले- बचपन का प्यार" href="https://ift.tt/FPe082G" target="">मोनालिसा को आई बचपन की याद तो पति संग मिलकर किया ये अनोखा काम, वीडियो देख फैन्स बोले- बचपन का प्यार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="फोन में किसको देख मुस्कुरा रही हैं रानी चटर्जी, फैंस से पूछा एक्ट्रेस ने सवाल, कहा- बूझो तो जानू" href="https://ift.tt/oDpaX9e" target="">फोन में किसको देख मुस्कुरा रही हैं रानी चटर्जी, फैंस से पूछा एक्ट्रेस ने सवाल, कहा- बूझो तो जानू</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U