<p style="text-align: justify;">शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस ने काफी लंबा इंतजार किया है. वहीं अब जो उनकी फिल्मों में वापसी हो रही है तो फैंस उनसे जुड़ी हर खबर पर पैनी नजर रख रहे हैं. बीते दिनों खबरें आई थीं कि वह राजकुमार हिरानी की अनटाइटल्ड फिल्म पर काम करने वाले हैं. अब इस फिल्म में उनका लुक कैसा होगा इसपर से भी पर्दा उठता नजर आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में खबर आई थी कि, शाहरूख खान ने एटली की कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अब वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शूरू कर रहे हैं. उनकी इस अगली फिल्म के टाइटल का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बीते रोज बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में उनके शिरकत करने के बाद इस अनटाइटल्ड फिल्म से उनके लुक का खुलासा होने की खबर जरूर सामने आई है. आपको याद दिला दें कि पिछले दो सालों से शाहरुख खान पोनीटेल लुक के साथ नजर आ रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/7lfJwug" /></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, अब उन्होंने इसे टाटा बाय बाय कह दिया है. ब्लैक कलर का पठानी कुर्ता और शॉर्ट हेयर के साथ इफ्तार पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान का यह नया लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इस नए लुक की वजह उनकी आने वाली फिल्म ही बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने राजकुमारहिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 3 दिन का शूट भी कर लिया है, जो कि मुंबई के एक फिल्म स्टूडियो में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, ताजा जानकारी की माने तो शूटिंग लोकेशन में बदलाव किए जाएंगे. फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी. इसके अलावा वह एटली की फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसकी उन्होंने आधे से ज्यादा शूटिंग खत्म कर ली है. इस फिल्म में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी. इन दोनों से पहले उनकी फिल्म पठान रिलीज होगी, जिसके लिए उन्होंने दो साल से पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी किया हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/regional-cinema/samantha-ruth-prabhu-ex-husband-naga-chaitanya-is-going-to-do-second-marriage-know-details-here-2104723">सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/pawan-singh-and-monalisa-dance-on-bhojpuri-song-faat-jaai-choli-ho-from-ziddi-aashiq-movie-2104816">पवन सिंह से मोनालिसा ने यूं लगाई डोली लेकर आने की गुहार, सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert