<div class="adn ads" data-message-id="#msg-f:1729265887200409965" data-legacy-message-id="17ff962990c7f96d"> <div class="gs"> <div class=""> <div id=":1ei" class="ii gt"> <div id=":1ej" class="a3s aiL "> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अली गोनी और जैस्मीन भसीन को टीवी जगत का पावर कपल कहा जाता है. लेकिन इस बीच अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला है जिसको पढ़ने के बाद फैंस हैरान परेशान हो चुके हैं. हर वक्त प्यार में डूबे अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी केमिस्ट्री से लोगों को दीवाना बनाए रखते हैं. ऐसे में इनके ब्रेकअप की खबर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फैंस अली की पोस्ट देख हैरान परेशान हो चुके हैं. अली गोनी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक ऐसी लाइन लिख दी है जो लोगों के दिल में सवाल पैदा कर रही है. अली गोनी ने हाल ही में ट्वीट किया और लिखा- हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारा मन एक दूसरे से हमेशा जुड़ा रहेगा...</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अली गोनी और जैस्मिन भसीन की यह ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर बिग बॉस के घर की है .अली के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस इन से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि उनकी इस लाइन का मतलब क्या है. क्योंकि अली गोनी के इस ट्वीट के दो मतलब निकल रहे हैं. पहला तो यह कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन काम की वजह से एक दूसरे से दूर हैं, लेकिन फिर भी करीब है. और दूसरा की दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन वह फिर भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहेंगे.</div> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und">♾ <a href="
https://t.co/N9uHmf74ZJ">
pic.twitter.com/N9uHmf74ZJ</a></p> — Aly Goni (@AlyGoni) <a href="
https://twitter.com/AlyGoni/status/1511074837443547136?ref_src=twsrc%5Etfw">April 4, 2022</a></blockquote> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अब इस ट्वीट का क्या मतलब है यह तो अली गोनी ही अच्छे से जानते हैं. अली के इस ट्वीट पर लगातार लोगों के कमेंट आए जा रहे हैं. इस तस्वीर को जैस्मीन भसीन ने भी अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है और अली को टैग किया है. दोनों के ब्रेकअप की न्यूज़ ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. उनके फैंस सोच कर हैरान परेशान है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि यह दोनों अपने रास्ते जुदा कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैंस भगवान से दुआ कर रहे हैं कि इसका मतलब बिल्कुल भी वैसा ना हो जैसा कि वह सोच रहे हैं.</div> </div> <div class="yj6qo" style="text-align: justify;"> </div> <div class="adL" style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी" href="
https://ift.tt/Cx3O8it" target="">तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा" href="
https://ift.tt/rC4dSUb" target="">14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा</a></strong></p> </div> </div> </div> </div> </div> </div> <div class="gA gt acV"> <div class="gB xu"> <div class="ip iq"> <div id=":1eh" style="text-align: justify;"> </div> </div> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert