<p>आईपीएल 15 में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आते ही धमाल मचा दिया है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मात्र 14 गेंदों में ही फिफ्टी बना दी. जिसके बाद वो आईपीएल में सयुंक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी को लेकर शाहरुख खान तक तारीफ कर चुके हैं. वहीं, अब उनकी पारी को लेकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया है. </p> <p><strong>नेट में लगातार हो रहे थे बोल्ड </strong></p> <p>कमिंस की पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक अविश्वसनीय पारी थी. मैं इसे देख कर विश्वास भी नहीं कर पा रहा हूं कि कमिंस इस तरह से बल्लेबाज़ी करेंगे. वो नेट में अभ्यास करने के दौरान लगातार आउट हो रहे थे. जिस वजह से उनकी ये पारी एक्स्ट्राऑर्डिनरी है. मैं नेट में उनके बगल में ही अभ्यास कर रहा था. </p> <p><strong>हमने बनाया थे कुछ प्लान </strong></p> <p>टीम के प्लान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टाइम आउट के दौरान हमने कुछ प्लान बनाए थे. इस दौरान मैंने बोला था कि हम सब लंबी हिट कर सकते हैं. ऐसे में टॉप ऑर्डर को जिम्मेदारी लेनी होगी और मैच को खत्म करना होगा. पॉवरप्ले के दौरान पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी. </p> <p><br /><strong>कमिंस ने मचाया धमाल </strong></p> <p>आईपीएल 15 सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे कमिंस भले ही गेंद से फेल हो गए हो लेकिन उन्होंने बल्ले से खूब धमाल मचाया. उन्होंने मात्र 14 गेंदों में फिफ्टी बनाई. उनकी इस पारी की वजह से KKR ने बेहद आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा" href="
https://ift.tt/u20Uc67" target="">IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा</a></strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ" href="
https://ift.tt/OWv2XwP" target="">IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert