MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रक्षित शेट्टी संग रश्मिका मंदाना ने की थी सगाई, फिर टूट गया रिश्ता, अब साउथ के इस हैंडसम हंक को कर रही हैं डेट

bollywood news

<p style="text-align: justify;">रश्मिका मंदाना को यूं ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता. इनकी एक झलक सौ अशर्फियों के बराबर है. तभी तो देखने वाले दिल थाम लेते हैं. इनका नूरानी चेहरा नींदें उड़ा लेता है. लेकिन लोगों का दिल धड़काने वालीं रश्मिका का दिल भी किसी के लिए धड़का था. उन्होंने भी किसी से प्यार किया. लेकिन ये रिश्ता ज्यागा लंबा नहीं चला और जल्द ही दोनों अलग हो गए. रश्मिका का पहला प्यार थे रक्षित शेट्टी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरिक पार्टी में साथ नजर आए थे दोनों</strong><br />रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म का नाम था किरिक पार्टी जिसमें रक्षित शेट्टी उनके अपोजिट थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की निगाहें एक दूसरे से मिलीं और जल्द ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. साल 2017 में जब रस्मिका मंदाना 21 साल की थीं तब रश्मिका मंदाना ने रक्षित पटेल से शादी भी कर ली. लेकिन 1 साल के भीतर ही ये रिश्ता खत्म हो गया. दोनों के बीच कई विषयों पर असहमति थी लिहाजा इन्होंने अलग होना ही ठीक समझा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2VOUHTq" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब विजय देवरकोंडा से जुड़ रहा है नाम</strong><br />पिछले काफी समय से रश्मिका मंदाना का नाम विजय देवरकोंडा से जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं और दुनिया से अपने प्यार को दोनों ने छिपा रखा है. हालांकि दोनों हमेशा ही अफेयर की बातों को नजरअंदाज करते रहे हैं. लेकिन खबरें ये भी हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन रश्मिका ने अपने करियर पर ज्यादा फोकस किया है. टॉलीवुड में खूब नाम कमाने के बाद अब रश्मिका अब बॉलीवुड में मिशन मजनू से डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर की एनिमल में उनकी एंट्री की खबरें भी जोरों पर हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/OGEh8Yp" /></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन ऋचा चड्ढा ने बढाया इंटरनेट का पारा, फोटो देख तेज हुई फैंस की धड़कनें!" href="https://ift.tt/2r1h5sI" target="">ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन ऋचा चड्ढा ने बढाया इंटरनेट का पारा, फोटो देख तेज हुई फैंस की धड़कनें!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU