MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Birbhum Violence Bengal: बीरभूम हिंसा मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 4 लोगों को मुंबई से किया गिरफ्तार

india breaking news
<p style="text-align: justify;">सीबीआई ने रामपुरहाट मामले में मुंबई से बप्पा शेख और शब्बू शेख समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई की अदालत में पेश किया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद वे मुंबई भाग गए थे. सीबीआई की FIR की लिस्ट में बप्पा एसके और शब्बू एसके और चार अन्य शामिल थे. सीबीआई सूत्रों के अनुसार उन्हें मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">रामपुरहाट मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी में इन 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में गिरफ्तार लोगों का लाई डिटेक्टिंग टेस्ट होना है. सूत्रों के मुताबिक इन चारों की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है. टीएमसी नेता और पंचायत नेता भादु शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए थे. 21 मार्च को हुई इस घटना ने कोलकाता हाईकोर्ट के साथ पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था, जिसके बाद सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीरभूम हिंसा में प्रभावित हुए 10 लोगों को सरकारी नौकरी भी दे दी. घोषणा करने के बाद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमों ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी है. ANI के मुताबिक मैंने अपनी बात रखी है. आज मैंने ग्रुप डी में 10 लोगों को सरकारी नौकरी दी है. ये लोग बीरभूम हिंसा में प्रभावित हुए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="संसद का बजट सत्र संपन्न, लोकसभा स्पीकर ने कहा- 'इस बार प्रोडक्टिविटी 129%, जल्द एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी विधानमंडल की कार्यवाही" href="https://ift.tt/ysfkpGZ" target="">संसद का बजट सत्र संपन्न, लोकसभा स्पीकर ने कहा- 'इस बार प्रोडक्टिविटी 129%, जल्द एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी विधानमंडल की कार्यवाही'</a></strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-1617272828641-0" class="ad-slot"> <div id="google_ads_iframe_/2599136/InRead_1x1_Mweb_0__container__" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="IMF ने की मोदी सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना की तारीफ, कहा- 'अन्न योजना' ने भारत के लोगों को अत्यधिक गरीबी से बचाया" href="https://ift.tt/Oct8ZzN" target="">IMF ने की मोदी सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना की तारीफ, कहा- 'अन्न योजना' ने भारत के लोगों को अत्यधिक गरीबी से बचाया</a></strong></div> </div> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j