
<p style="text-align: justify;">रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत 13 अप्रैल को हो चुकी है. मेहंदी सेरेमनी की शुरुआत रणबीर कपूर के घर वास्तु में दोपहर 2 बजे से गणेश पूजन के बाद शुरु की गई. मेहंदी सेरेमनी के बाद आलिया भट्ट की मेहंदी की बेशक झलक देखने को नहीं मिली, लेकिन पूजा भट्ट के हाथों पर मेहंदी जरूर देखने को मिली, जिससे सबको ये पता लग गया कि मेहंदी सेरेमनी पूरी हो गई.फैंस आलिया भट्ट की मेहंदी देखने के लिए काफी उतावले दिखाई दे रहे हैं,हालांकि अब एक्ट्रेस की मेहंदी डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट के हाथों पर जो मेहंदी लगी है वो ऑर्गेनिक है, जिसका नंबर 8 से कनेक्शन है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी कहा जा रहा है कि मेहंदी के लिए आलिया भट्ट ने मेहंदी आर्टिस्ट को खास इंस्ट्रक्शन भी दिए थे.दरअसल आलिया भट्ट की मेहंदी में इनफिटी डिजाइन लगा है, जो कि नंबर 8 है. आलिया की मेहंदी में नंबर 8 को सही जगह और सलीके से डिजाइन किया गया है.बता दें नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है.13 अप्रैल को आलिया की हाथों पर मेहंदी सज चुकी है. बता दें मेहंदी सेरेमनी के लिए ढोलक और लोक गायकों को इनवाइट किया गया था. तो एक तरफ मेहंदी से हाथ सज रहे थे तो दूसरी तफ ढोलक की थाप थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/rqbQzjV" /></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में मेहंदी सेरेमनी में लोकगीत के साथ-साथ पंजाबी ट्रेडिशनल और बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का गेस्ट को देखने को मिला.इस सेरेमनी में फैमली के लोगों के अलावा अयान मुखर्जी, करण जौहर, आरती शेट्टी समेत कई लोग शामिल हुए. आलिया भट्ट के अलावा नीतू कपूर ने भी अपने हाथों पर ऋषि कपूर के नाम की मेहंदी लगवाई, जिसे फ्लॉन्ट करते हुए नीतू जी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="अस्पताल से घर पहुंचने के बाद ऐसे हुआ था भारती सिंह के बच्चे का स्वागत, कॉमेडियन ने दिखाई झलक" href="
https://ift.tt/kaep69Q" target="">अस्पताल से घर पहुंचने के बाद ऐसे हुआ था भारती सिंह के बच्चे का स्वागत, कॉमेडियन ने दिखाई झलक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" Alia Ranbir Wedding: चंद घंटों में एक-दूजे के हो जाएंगे रणबीर-आलिया, वेडिंग वेन्यू पर इस अंदाज में पहुंची दुल्हे की मां और बहन" href="
https://ift.tt/z4weKuq" target=""> Alia Ranbir Wedding: चंद घंटों में एक-दूजे के हो जाएंगे रणबीर-आलिया, वेडिंग वेन्यू पर इस अंदाज में पहुंची दुल्हे की मां और बहन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert