<p style="text-align: justify;"><strong>Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep:</strong> हिंदी भाषा को लेकर दिए गए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार अजय देवगन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर किच्चा सुदीप से सवाल किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में डब कर के क्यों रिलीज़ करते हैं. हाल ही में किच्चा सुदीप ने एक फिल्म के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही.</p> <p style="text-align: justify;">अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, "किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">.<a href="
https://twitter.com/KicchaSudeep?ref_src=twsrc%5Etfw">@KicchaSudeep</a> मेरे भाई,<br />आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? <br />हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। <br />जन गण मन ।</p> — Ajay Devgn (@ajaydevgn) <a href="
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1519264792992952320?ref_src=twsrc%5Etfw">April 27, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अजय देवगन के इस ट्वीट पर यूज़र्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 'हिंदी को थोपना बंद करें' के हैशटैग के साथ कत्युशा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. हिंदी हमारी मातृभाषा नहीं है. ये सिर्फ 23 आधिकारिक भाषाओं में से एक है." ट्वीट में कत्युशा ने दावा किया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों ने साल 2021 में 2400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि बॉलीवुड की फिल्मों ने महज 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर बयान तब दिया जब उनसे इंवेंट में सवाल के दौरान कन्नड़ फिल्मों को पैन इंडिया कहा गया. केजीएफ 2 के हिंदी वर्ज़न ने शानदार कारोबार किया है. इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर किच्चा सुदीप ने कहा, "आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है. मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. वो (बॉलीवुड) अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं."</p> <p><strong><a title="Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट" href="
https://ift.tt/3a0FWd4" target="_blank" rel="noopener">Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट</a></strong></p> <p><strong><a title="Debina Bonnerjee Trolled : एक हाथ से बेटी को पकड़े दिखीं देबीना तो भड़के लोग, बोले-'ऐसे कौन बच्चा पकड़ता है?'" href="
https://ift.tt/1W5hwS6" target="_blank" rel="noopener">Debina Bonnerjee Trolled : एक हाथ से बेटी को पकड़े दिखीं देबीना तो भड़के लोग, बोले-'ऐसे कौन बच्चा पकड़ता है?'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KxgbfVS
comment 0 Comments
more_vert