
<p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं, लेकिन इस दौरान भी वह सुपर एक्टिव हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको करीना कपूर से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो उनके बचपन के दिनों से जुड़ा हुआ है. यह किस्सा खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">करीना के अनुसार, वह बचपन में बेहद शरारती थीं और यही वजह थी कि उनकी मां बबीता ने उनपर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी थीं. करीना के अनुसार, उनकी बड़ी बहन करिश्मा को तो दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की परमीशन थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने की मनाही थी. करीना बताती हैं कि महज 14-15 साल की उम्र में उन्हें एक लड़का बेहद पसंद था. हालांकि उनकी मां, बबीता को जब इस बात का पता चला तो वह काफी नाराज़ भी हुईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;">करीना उस लड़के से न मिल पाएं इसके लिए उनकी मां घर का फ़ोन अपने कमरे में छिपा लिया करती थीं. ऐसे में एक दिन जब मां घर पर नहीं थीं तो करीना ने चाकू की मदद से अपनी मां के कमरे का ताला तोड़ दिया और फ़ोन उठा लाईं.</p> <p style="text-align: justify;">जब करीना की मां को इस बात का पता चला तो उन्हें बेहद गुस्सा आया, जिसके बाद उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो करीना जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'तख़्त' में नज़र आने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="चुलबुली सारा अली खान का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, पैपराजियों की इस हरकत पर भड़क उठीं" href="
https://ift.tt/oCU59c6" target="">चुलबुली सारा अली खान का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, पैपराजियों की इस हरकत पर भड़क उठीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="लॉकअप से बाहर आने के बाद करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारा कर्जा आसानी से उतार जाएगा" href="
https://ift.tt/JuC7tbA" target="">लॉकअप से बाहर आने के बाद करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारा कर्जा आसानी से उतार जाएगा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert