नागपुर में 13 साल की लड़की ने मौत पर कविताएं लिखने के बाद लगाई फांसी
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के नागपुर में 13 वर्षीय एक लड़की ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले मौत पर कविताएं और उक्तियां लिखी थीं. वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और अजनी क्षेत्र के चंद्रमणि नगर इलाके की निवासी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अकेले कमरे में पढ़ रही थी लड़की</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जब लड़की की मां बाथरूम में और भाई दूसरे कमरे में था, तब उसने कथित तौर पर फांसी लगा दी. अजनी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि लड़की अकेले कमरे में पढ़ रही थी लेकिन जब उसकी मां कमरे में गई तो उसने अपनी बेटी का शव लकड़ी के एक पटरे से रस्सी से लटकता हुआ देखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस को लड़की के कमरे से मिली नोटबुक</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस को लड़की के कमरे से एक नोटबुक मिली है जिस पर वह पिछले दो महीने से मराठी और अंग्रेजी में मौत पर कविताएं तथा उक्तियां लिख रही थी. उसने यह भी लिखा था कि कोरोना वायरस फैलना चाहिए ताकि मैं मर जाऊं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ाई में अच्छी थी लड़की</strong></p> <p style="text-align: justify;">लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में अच्छी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी मां के साथ अंतिम बातचीत में लड़की का व्यवहार एकदम सामान्य था. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ED Raids on Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बड़ा एक्शन, ED ने सील की करोड़ों की संपत्ति" href="https://ift.tt/RGxYg26" target="">ED Raids on Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बड़ा एक्शन, ED ने सील की करोड़ों की संपत्ति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/ed-arrested-sukesh-chandrashekhar-a-thug-who-put-famous-actresses-in-trouble-ann-2095624">बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मुसीबत में डालने वाला ठग सुकेश चंद्रशेखर गिरफ्तार, कोर्ट ने 11 अप्रैल तक ED रिमांड पर भेजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert