MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार वकील संतीश उके और प्रदीप उके 11 अप्रैल तक ED की कस्टडी में

india breaking news
<p style="text-align: justify;">मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील संतीश उके और प्रदीप उके को 11 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेजा गया है. ED ने बताया कि आरोपियों से 6 दिनों तक पूछताछ की गई और पूछताछ के दौरान आरोपियों का लैपटॉप, मोबाइल जब्त किया गया. इसमें मौजूद डेटा की जांच की जा रही है. साथ ही कुछ दस्तावेजों की जांच की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">जांच के दौरान दो व्यक्तियों का नाम सामने आया है, जिन्होंने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया था. उन्हें समन कर शुक्रवार को जांच के लिए बुलाया गया है. इस मामले में तहसीलदार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.&nbsp;आरोपियों ने ED की कस्टडी की मांग का विरोध किया और कहा कि 6 दिन की हिरासत में सब कुछ पूछ लिया गया है. जो कुछ था सब जब्त कर लिया गया, अब क्यों कस्टडी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सतीश उके और उनके भाई ने फर्जी भूमि दस्तावेज बनाकर शहर की जमीनें हड़प लीं. ईडी ने दोनों आरोपियों को 31 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें मुंबई ले जाया गया जहां एक स्थानीय अदालत ने उन्हें छह अप्रैल तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. ईडी ने 31 मार्च 2022 को नागपुर के पार्वती नगर इलाके में वकील के आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारियां कीं.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Watch: 'तुम तो किराये के हो', इमरान खान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे" href="https://ift.tt/nYAOK0h" target="">Watch: 'तुम तो किराये के हो', </a><a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/HQDsXvC" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a title="Watch: 'तुम तो किराये के हो', इमरान खान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे" href="https://ift.tt/nYAOK0h" target=""> के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan Political Crisis: सियासी संकट के बीच PM इमरान की अपील- विदेशी ताकतों से मु्ल्क को बचाने के लिए सामने आए अवाम" href="https://ift.tt/tu0YMWc" target="">Pakistan Political Crisis: सियासी संकट के बीच PM इमरान की अपील- विदेशी ताकतों से मु्ल्क को बचाने के लिए सामने आए अवाम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T