Watch: यूक्रेन में मारे गए छात्र ने दो दिन पहले ही VIDEO कॉल पर घरवालों से की थी बात, जंग के बीच फंसे बेटे को पिता ने दी थी ये सलाह
<p style="text-align: justify;">यूक्रेन में जंग के बीच फंसे एक 21 साल के भारतीय छात्र की गोलाबारी में मौत हो गई है. छात्र का नाम नवीन एसजी था और वो कर्नाटक का रहने वाला था. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के हज़ारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. दो दिनों पहले ही नवीन ने अपने पिता से वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत की थी, जिसका वीडियो सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">सामने आए वीडियो में नवीन अपने पिता से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कर्नाटक आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि नवीन खाने का सामान लेने बाहर गए थे. तभी बाहर हवाई हमले में उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो खारकीव के सेंट्र्ल क्वायर पर एक प्रशासनिक इमारत पर रूस की ओर से हमला हुआ. इसी हमले में नवीन की मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">यूक्रेन में हमले के दौरान जान गंवाने वाले नवीन ने दो दिन पहले ही वीडियो कॉल पर घर वालों से की थी बात<a href="https://twitter.com/pratimamishra04?ref_src=twsrc%5Etfw">@pratimamishra04</a> <a href="https://ift.tt/5kfSKvx> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ukraine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Ukraine</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Russia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Russia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/War?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#War</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/America?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#America</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/NATO?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NATO</a> <a href="https://t.co/52XUyMa8TW">pic.twitter.com/52XUyMa8TW</a></p> — ABP News (@ABPNews) <a href="https://twitter.com/ABPNews/status/1498610406784630784?ref_src=twsrc%5Etfw">March 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">नवीन के पिता ने बातचीत के दौरान बेटे से कहा था कि अपना ध्यान रखो और वहां मिलजुल कर रहो. उन्होंने बेटे से कहा था उन्हें लाने के लिए भारतीय एंबेसी की ओर से कोशिश की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">नवीन की मौत की जानकारी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर के दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">मारे गए छात्र की पहचान नवीन एसजी के तौर पर हुई है. छात्र की उम्र 21 साल थी. नवीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और वो चौथे साल में था. नवीन कर्नाटक के चलगेरी का रहने वाला था. छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत" href="https://ift.tt/CifoZja" target="_blank" rel="noopener">Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: डरे हुए हैं रूसी सैनिक, मौत से पहले रूस के सोल्जर ने मोबाइल से भेजे मैसेज में कहा- 'मां...मुझे डर लग रहा है'" href="https://ift.tt/BKr4n7N" target="_blank" rel="noopener">Ukraine Russia War: डरे हुए हैं रूसी सैनिक, मौत से पहले रूस के सोल्जर ने मोबाइल से भेजे मैसेज में कहा- 'मां...मुझे डर लग रहा है'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kXKH1Ut
comment 0 Comments
more_vert