MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: 'विपक्षियों के पैरों की जमीन खिसकती नजर आ रही है', जौनपुर में बोले सीएम योगी

india breaking news
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम में छह चरणों की वोटिंग के बाद सातवें चरण (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जौनपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश में जब यह तय हो चुका है कि भाजपा की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो अभी से विपक्षी नेताओं के पैरों की नीचे की जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी ने कहा कि जो धमकीवाद, दंगाई, माफिया साढ़े चार सालों तक दुबके हुए थे बस चुनाव की आहट के बाद से फिर से बिलबिलाने लग गए थे. उनको मालूम है कि 10 मार्च के बाद फिर से क्या होने जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इससे पहले मिर्जापुर में सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/qWbfRXG" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा कि जिन्होंने 70 सालों तक आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, वोट की चोट से इनको इतना तरसाओ कि आने वाले समय में राजनीति का अपरा​धीकरण करने वाले, राजनीति में वंशवाद फैलाने वाले लोग फिर से सार्वजनिक जीवन में आकर आपका शोषण करने का दुस्साहस न कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने कहा कि रुझान बताते हैं कि बीजेपी (BJP) का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है. उन्होंने चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पूर प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही दिखाई देगी और इस भय से SP-BSP के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Election 2022: पटेल की मूर्ति को चढ़ाई माला, महादेव की नगरी वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, दिखा लोगों का हुजूम" href="https://ift.tt/mKG4yXY" target="">UP Election 2022: पटेल की मूर्ति को चढ़ाई माला, महादेव की नगरी वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, दिखा लोगों का हुजूम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/xDiwmy2 Russia War: चीन बोला- हम पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा अमेरिका, ये पाखंड है</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzwgLlH