
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन में कोविड-19 की स्थिति और कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है. एक्सपर्ट का कहना है कि सप्ताह के दौरान कोई बड़ा घरेलू घटनाक्रम नहीं है, इसलिए बाजार की दिशा ग्लोबल संकेतों से तय होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस हफ्ते भी जारी रह सकती है तेजी</strong><br />एक्सपर्ट ने कहा कि इस हफ्ते भी शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) आक्रामक तरीके से निवेश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?</strong><br />रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘वैश्विक मोर्चे पर किसी बड़ी गतिविधि के अभाव में बाजार की दिशा रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन में कोविड की स्थिति तथा कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी. इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह एफआईआई के प्रवाह पर भी रहेगी.’’ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और तेज होने तथा चीन में कोविड-19 की स्थिति खराब होने पर यहां भी धारणा प्रभावित होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय मार्केट की स्थिति में सुधार</strong><br />स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘हमारा बाजार अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर आकार में है. हमने निचले स्तर पर मजबूत सुधार देखा है. ऐसे में FII शायद यह मान सकते हैं कि उन्होंने कुछ मौका गंवाया है. इसके चलते FII भारतीय बाजारों में आक्रामक तरीके से वापस आ सकते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हल्का उतार-चढ़ाव आ सकता है</strong><br />उन्होंने कहा कि बाजार यह पहले ही मान चुका है कि रूस-यूक्रेन का मुद्दा जल्द समाप्त हो सकता है, लेकिन इस मुद्दे से जुड़ी खबरों पर सभी की निगाह रहेगी और बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुक्रवार को होली की वजह से बंद थे बाजार</strong><br />बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,313.63 अंक या 4.16 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को <a title="होली" href="
https://ift.tt/cTdqEV7" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> पर बाजार बंद थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस हफ्ते नहीं है कोई बड़ा घटनाक्रम</strong><br />सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है. ऐसे में स्थानीय बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम भारत का वृहद रुख तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तिमाही नतीजों का भी है सीजन</strong><br />कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इक्विटी प्रमुख हेमंत कनावाला ने कहा, ‘‘हमारा मानना हे कि बाजार निकट भविष्य में एकीकरण के चरण में रहेगा. निवेशकों की निगाह वैश्विक घटनाक्रमों तथा आगामी तिमाही नतीजों के सीजन पर रहेगी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान" href="
https://ift.tt/LSF6J83" target="">महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Diesel Price Hike: बड़ा झटका! 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया डीजल, जानें किन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर?" href="
https://ift.tt/zLwFOI9" target="">Diesel Price Hike: बड़ा झटका! 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया डीजल, जानें किन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर?</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert