MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RRB NTPC Row: रेलवे भर्ती विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, बोले- जल्द नोटिफाई किया जाएगा समाधान

india breaking news
<p style="text-align: justify;">रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतों की जांच करने के लिए एक समिति गठित की गई थी. इस उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि समाधान को &lsquo;जल्द अधिसूचित&rsquo; किया जाएगा. इस समिति को 4 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा-2021 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. रेलमंत्री ने ट्वीट कर बताया, &lsquo;&lsquo;उच्च अधिकार प्राप्त समिति को करीब तीन लाख अभिवेदन मिले जिनका विश्लेषण कुछ दिन में ही कर लिया गया और कुछ दिन में आरआरबी समाधान अधिसूचित करेंगे.&rsquo;&rsquo; सूत्रों ने बताया कि &lsquo;&lsquo;समाधान&rsquo;&rsquo; प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों की मांग के अनुरूप संभवत: पूरी परीक्षा की समीक्षा होगी. किसी तरह के बदलाव को आरआबी द्वारा अधिसूचित करना होता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रेलवे ने प्रदर्शनों की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी और शिकायतों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई थी. अभ्यर्थी अंतिम चयन के लिए दो स्तरीय परीक्षा का विरोध कर रहे हैं और उनके साथ &lsquo;&lsquo;धोखा&rsquo;&rsquo; किए जाने का दावा कर रहे हैं, जिन्होंने 15 जनवरी के जारी कंप्यूटर आधारित परीक्षा दी और उत्तीर्ण किया.&rsquo;&rsquo; उल्लेखनीय है कि दो से छह स्तर के 35 हजार पदों के लिए करीब 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवारों का आरोप है कि परीक्षा का स्वरूप इस तरह से बनाया गया है जिससे उच्च शिक्षा वालों को लाभ मिले जबकि पद के लिए कम अर्हता चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की NATO पर भड़के, रूस के 10 हजार सैनिकों को मारने का किया दावा " href="https://ift.tt/7DoUmuk" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की NATO पर भड़के, रूस के 10 हजार सैनिकों को मारने का किया दावा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारतीयों को लाने के लिए 6 निजी विमान कंपनियों के साथ IAF की कुल 100 उड़ानें 11 मार्च तक भारत में करेंगी लैंड" href="https://ift.tt/vd01htG" target="">भारतीयों को लाने के लिए 6 निजी विमान कंपनियों के साथ IAF की कुल 100 उड़ानें 11 मार्च तक भारत में करेंगी लैंड</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z