MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में करें निवेश, 10 हजार के निवेश पर मिलेंगा 6 लाख का रिटर्न, ये है पूरी डिटेल

business news

<p style="text-align: justify;">आज भी देश में एक बहुत बड़ा वर्ग है जो अपने पैसों को पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में निवेश करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण है इंडियन पोस्ट (Indian Post Office) में निवेश करने पर आपको बिना जोखिम के ज्यादा से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलता है. ऐसी ही एक इंडियन पोस्ट की सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme) है जिसका नाम है रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि किसी बैंक के दिवालिया होने पर आपको केवल 5 लाख की राशि वापस मिलती है. लेकिन, पोस्ट ऑफिस में निवेश पर आपको सारे पैसे मिल जाएंगे. अगर आप छोटे निवेश में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इंडियन पोस्ट के रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की खास बातें बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) &nbsp;पर मिलता है इतना ब्याज&nbsp;</strong><br />पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर ग्राहकों को 5.8 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर करता है. यह ब्याज दर डाक विभाग ने साल 2020, 1 अप्रैल से लागू की थी. इस ब्याजदर की सबसे खास बात ये है कि यह आपको हर तीन महीने पर कंपाउंड के आधार पर मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस स्कीम में निवेश का कैल्कुलेशन-</strong><br />रेट ऑफ इंटरेस्ट-5.8 प्रतिशत<br />हर महीने जमा करने की राशि-10,000 (निवेश 100 के मल्टीपल में करें)<br />अवधि-5 साल<br />निवेश की गई कुल राशि-6 लाख<br />ब्याज प्राप्त-96 हजार<br />कुल राशि मिली-6.96 लाख</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह लोग कर सकते हैं निवेश</strong><br />पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक, दो और तीन लोग मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट सिंगल (Single Account) और ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं 18 साल से कम का व्यक्ति माता-पिता की देखरेख में इस स्कीम में निवेश कर सकते है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/pradhan-mantri-surakshit-matritva-yojana-pmsma-mohfw-scheme-for-pregnant-women-process-of-registration-and-details-2072571"><strong>प्रेग्नेंट महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, ये है पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/irctc-indian-railway-267-trains-have-been-cancelled-on-march-2-2022-check-list-of-cancel-train-2072485"><strong>रेलवे ने आज 267 ट्रेनों को किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले इस तरह चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3ei80hW