<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Sell Dollars</strong>: रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के करेंसी में कमजोरी देखी जा रही है जिससे भारतीय करेंसी रुपया भी अछूता नहीं है. रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने बड़ा फैसला उठाते हुए 2 बिलियन डॉलर अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेचा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरबीआई ने बेचा डॉलर</strong><br />वैश्विक तनाव और कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल के चलते करेंसी पर दबाव है. रुपये को कमजोर होने से बचाने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचने को काम किया है. जिससे इंपोर्ट करने वाली कंपनियों को महंगा डॉलर ना खरीदना पड़े. कच्चे तेल के दाम आठ सालों के उच्चतम स्तर 115 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है. महंगे कच्चे तेल के चलते देश में महंगाई बढ़ने का अंदेशा है. आपको बता दें जब आरबीआई डॉलर बेचने का काम करती है तो वो रुपया खरीदती है जिससे बाजार में उपलब्ध ज्यादा नगदी को कम किया जा सके. इससे बढ़ती कीमतों पर नकेल कसी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या होगा महंगे डॉलर का असर</strong><br />1. भारत दूनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ईंधन खपत करने वाला देश है. जो 80 फीसदी आयात के जरिए पूरा किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां डॉलर में भुगतान कर कच्चा तेल खरीदती हैं. अगर डॉलर महंगा हुआ और रुपया सस्ता हुआ तो उन्हें डॉलर खरीदने के लिए ज्यादा रुपये का भुगतान करना होगा. इससे आयात महंगा होगा और आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल के लिए ज्यादा कीमत ना चुकानी पड़ेगी. </p> <p style="text-align: justify;">2. भारत से लाखों बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं जिनके अभिभावक फीस से लेकर रहने का खर्च अदा कर रहे हैं. उनकी पढ़ाई महंगी हो जाएगी. क्योंकि अभिभावकों को ज्यादा रुपये देकर डॉलर खरीदना होगा. जिससे महंगाई का उन्हें झटका लगेगा. </p> <p style="text-align: justify;">3. खाने का तेल पहले से ही महंगा है जो आयात तो पूरा किया जा रहा है. डॉलर के महंगे होने पर खाने का तेल आयात करना और भी महंगा होगा. </p> <p style="text-align: justify;">4. विदेशों में घूमना होगा महंगा. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उन्हें डॉलर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने से पड़ सकते हैं जिससे उनपर महंगाई का असर पड़ेगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/VeIN5YQ Management: ऐसे करें पैसे का प्रबंधन कि बचत के साथ कर्ज के जाल से भी हों फ्री, जानें काम की Tricks</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/indian-railway-rules-if-you-have-lost-your-confirm-railway-ticket-then-know-how-to-travel-railways-rules-railway-rules-indian-railway-rules-irctc-2073536"><strong>यात्रा से पहले खो गया है ट्रेन का टिकट तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह कर सकते हैं ट्रैवल</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0RquVNC
comment 0 Comments
more_vert