Punjab Election: चुनाव नतीजों से पहले कैप्टन अमरिंदर ने की अमित शाह से मुलाकात, कहा- पंजाब को लेकर दिया ये बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election:</strong> पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं. वहीं, नतीजो से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के नेता कैप्टन (Amarinder Singh) ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई.</p> <p style="text-align: justify;">कैप्टन अमरिंदर की इस मुलाकात पर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवला किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है. परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि, उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I am not a Pundit. I am not somebody who can predict. My party has done well. BJP has done well. Let us see what happens: Captain Amarinder Singh in Delhi, when asked about the position of his alliance for <a href="https://twitter.com/hashtag/PunjabElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PunjabElections2022</a> <a href="https://t.co/bXeRZi7AoV">pic.twitter.com/bXeRZi7AoV</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1500745147424067586?ref_src=twsrc%5Etfw">March 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">मीडिया ने अमरिंदर से जब गठबंधन की स्थिति पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मैं पंडित नहीं हूं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके. अमरिंदर ने आगे कहा कि, मेरी पार्टी ने अच्छा किया है. बीजेपी ने भी अच्छा किया है. देखते हैं क्या होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>117 सीटों के लिए हुए चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए चुनाव कराए गए. वहां कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए लड़ रही है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटें ही जीत पाया था.आम आदमी पार्टी को केवल 20 सीटें ही मिली थीं. इस बार पंजाब का मुकाबला चतुष्कोणीय है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठबंधन और अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/TSuZqtD आखिरी चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश और सीएम योगी ने की abp न्यूज से बात, जीत को लेकर किए ये दावे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Sb5reJH Russia War: यूक्रेन के खिलाफ कब जंग रोकेगा रूस? तुर्की के राष्ट्रपति के सामने पुतिन ने किया खुलासा </a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert