<p style="text-align: justify;">देश में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका का सबसे बड़ा कारण है कि यह छोटे निवेश में भी ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देते हैं. इसके साथ ही यह बाजार जोखिमों में अलग होता है. अगर आप ने भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश किया है तो यह खबर आपके काम की है. अब आपको पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब आप घर बैठे ही सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर पाएंगे. आपको सभी जानकारी पोस्ट ऑफिस के पोस्टइंफो (Postinfo) ऐप के जरिए मिल जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट ऑफिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके लिखा है, 'पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से आप केवल एक क्लिक से अपना बीमा प्रीमियम कैलकुलेट करने से लेकर ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के लिए
https://cutt.ly/RlBtzBY पर जाएं. इस ट्वीट में पोस्ट ऑफिस ने जानकारी दी है कि अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस की स्कीम के ब्याज दर के कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप इस ऐप के जरिए आसानी से अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi" style="text-align: justify;">पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से आप केवल एक क्लिक से अपना बीमा प्रीमियम कैलकुलेट करने से लेकर ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए <a href="
https://ift.tt/HL1hpEK> पर जाएं।<a href="
https://twitter.com/hashtag/DigitalDostIndiaPost?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DigitalDostIndiaPost</a> <a href="
https://t.co/n4T85C6Ta2">
pic.twitter.com/n4T85C6Ta2</a></p> — India Post (@IndiaPostOffice) <a href="
https://twitter.com/IndiaPostOffice/status/1508311116799115264?ref_src=twsrc%5Etfw">March 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट इंफो ऐप क्या है?</strong><br />गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल तरीके से प्रीमियम कैलकुलेट करने के लिए पोस्ट इंफो नाम का एक स्मार्ट ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम के ब्याज दर और प्रीमियम को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं. यह आपने आई फोन और एंड्रॉयड पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप अपने घर के पास के पोस्ट ऑफिस को लोकेट करना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से आसानी से यह काम कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर बैठे प्रीमियम और ब्याज दर करें कैलकुलेट-</strong><br />पोस्ट इंफो ऐप की मदद से ग्राहक आसानी से रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RLI) और पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) जैसी इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप MIS, SSY, PPF, FD, RD आदि स्कीम का ब्याज दर भी कैलकुलेट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/post-office-small-saving-scheme-service-charges-on-new-duplicate-passbook-know-details-2092575"><strong>पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में किया है निवेश तो जान लें कितना लगता है सर्विस चार्ज, ये हैं सभी डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/business-idea-papad-making-business-with-investment-of-6-lakh-rupees-you-will-get-lakhs-of-income-per-month-know-details-2092533"><strong>कम लागत में शुरू करें ये गृह उद्योग, सरकार से भी मिलेगी मदद, हर महीने होगी लाखों की कमाई</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert