MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, PCB ने जांच के बाद कही यह बात

sports news

<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है. यहां टीम का भव्य स्वागत हुआ. लेकिन इस बीच एक बड़ा विवाद शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी एश्टन एगर को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान न जाने की धमकी दी गई. यह धमकी उनकी पार्टनर मैडलीन को भेजी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को मैसेज में कहा गया कि एगर पाकिस्तान न जाएं. अगर वे पाकिस्तान गए तो जिंदा वापस नहीं लौटेंगे. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि एश्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच के बाद यह विश्वसनीय नहीं पायी गयी. &nbsp;बोर्ड से जारी बयान &nbsp;में कहा गया, &lsquo;&lsquo;पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है. पीसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता है. इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर एगर की साथी मेडलीन को संदेश भेजा गया था, जिसकी सूचना तुरंत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी को दी गई. सूत्र ने कहा, &lsquo;&lsquo;ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दल ने भी मामले की जांच की और इसे एक विश्वसनीय खतरा नहीं माना.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड ने जब पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था तो टीम को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं. टीम अपनी सरकार की सलाह पर &nbsp;श्रृंखला खेले बिना दौरे को छोड़ वापस लौट गयी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/7b4qyYO 2022: पंजाब किंग्स के लिए परफेक्ट कप्तान हैं मयंक अग्रवाल!, इन कारणों से उन्हें मिली जिम्मेदारी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7