
<p style="text-align: justify;">आईपीएल में आज शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब अपना पहला मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो दूसरी तरफ बैंगलोर की कमान संभालने वाले फाफ डू प्लेसिस भी जीत दिलाने के लिए जोर आजमाइश करेंगे. इस बार दोनों टीमों में कप्तान के अलावा अधिकतर खिलाड़ी भी बदले हुए नजर आ रहे हैं. तमाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौजूदगी मैच को रोमांचक बना देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें पंजाब और बैंगलोर के पिछले आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब तक आईपीएल में पंजाब और बैंगलोर की टीमें 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें पंजाब ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बैंगलोर को 13 मैचों में सफलता मिली है. पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम केवल 6 मुकाबले जीत सकी थी. दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. कुल मिलाकर दोनों टीमों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. अब जो टीम मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करेगी, उसे ही जीत मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज दमदार शुरुआत दे सकते हैं, तो बाद में लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान और ओडिन स्मिथ जैसे बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. हालांकि पहले मैच में टीम को कैगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो की कमी जरूर खलेगी. आरसीबी की बात करें, तो विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर बल्लेबाज टीम की मजबूती हैं. लेकिन पहले मैच में बैंगलोर के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन" href="
https://ift.tt/f4JjvCG" target="">DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: आज पंजाब और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन " href="
https://ift.tt/faglYJT" target="">IPL 2022: आज पंजाब और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BjxTkZi
comment 0 Comments
more_vert