MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pakistan: पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत की ओर से दागी गई बिना वॉर हेड की अज्ञात मिसाइल, हो सकता था बड़ा हादसा

india breaking news
<p>पाकिस्तानी थल सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने कथित तौर पर भारत से उसके हवाई क्षेत्र में आ रही एक मिसाइल का पता लगाया है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिर गया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा कि नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गयी तथा गिर गयी.</p> <p><strong>पाकिस्तान की एयर डिफेंस ने किया ट्रैक</strong></p> <p>पाकिस्तान का आरोप है कि 9 मार्च को भारत की तरफ से एक 'सुपरसोनिक प्रोजेक्टाइल' (फ्लाईंग ओब्जेक्ट) फायर किया गया था. पाकिस्तान ने आशंका जताई थी कि ये एक सुपरसोनिक मिसाइल थी जो हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी. सिरसा में भारतीय वायुसेना का एक अहम एयर बेस है. पाकिस्तान की एयर-डिफेंस ने इसे ट्रैक किया था.&nbsp;</p> <p><strong>हो सकता था बड़ा हादसा</strong></p> <p>खुद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर के डीजी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ये मिसाइल बिना वॉर-हेड की थी (यानि इसमे बारूद इत्यादि नहीं था और अभ्यास के लिए फायर की गई थी) और राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जाकर गिरनी थी लेकिन ये पाकिस्तान के मिया चुन्नू इलाके में जाकर गिर गई. पाकिस्तान का आरोप है कि इससे कोई जानमाल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ये इंटरनेशनल एविएशन सेफ्टी के प्रतिकूल थी और इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था.&nbsp;</p> <p><strong>नहीं हुआ जान-माल का नुकसान</strong></p> <p>उसके गिरने से असैन्य इलाकों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई. हालांकि पाकिस्तान के इस आरोप पर भारत की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है. मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा कि अज्ञात वस्तु (मिसाइल) बुधवार रात पंजाब के खानेवाल जिले के मियां चन्नू इलाके में गिर गयी.</p> <p><strong>सतह से किया गया है लॉंच</strong></p> <p>इसे सतह से लॉन्च किया गया था. इसका पता चलने पर पाकिस्तान वायु सेना ने अपना तरकीबी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि मिसाइल की उड़ान ने पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में नागरिकों को खतरे में डाल दिया है. भारत को यह बताना चाहिए कि इसका क्या कारण है. यह एक बड़ी विमानन आपदा हो सकती थी.&nbsp;</p> <p><strong><a title="UP Election Result: 'हठ योग' से 'राज योग' को वश में करने वाले बन गए योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/HobmhNy" target="">UP Election Result: 'हठ योग' से 'राज योग' को वश में करने वाले बन गए योगी आदित्यनाथ</a></strong></p> <p><strong><a title="UP Election Result: यूपी में BJP की जीत ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल मीडिया में भी छाए पीएम मोदी और सीएम योगी" href="https://ift.tt/92gUQ86" target="">UP Election Result: यूपी में BJP की जीत ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल मीडिया में भी छाए पीएम मोदी और सीएम योगी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MIEvqN4