<p style="text-align: justify;">BCCI ने चयन समिति की सिफारिश पर 25 खिलाड़ियों के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में 10 दिन का फिटनेस कैंप लगाया है. यह खास तौर पर उन क्रिकेटर्स के लिए लगाया गया है, जिन पर सिलेक्टर्स की खास नजर है और जो भविष्य में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के तगड़े उम्मीदवार हैं. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) का नाम शामिल नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अब तक BCCI को अपनी फिटनेस का अपडेट नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि वे अपने स्तर पर फिट होने में लगे हुए हैं. हालांकि उन्हें पूरी तरह फिट होने के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के लिए NCA का दौरा करना होगा. इसके बाद ही BCCI उन्हें टीम में जगह देने पर विचार करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक द्वारा अपनी फिटनेस की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराने के कारण ही उन्हें इस खास कैंप का हिस्सा नहीं बनाया गया. सीनियर अधिकारी ने बताया, 'हार्दिक को कैंप में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया था क्योंकि उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में अब तक बोर्ड को कोई सूचना नहीं दी. जब उनकी ओर से कोई जानकारी दी जाएगी तब उन्हें NCA का दौरा करने को कहा जाएगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणजी में भी नहीं खेल रहे हैं हार्दिक</strong><br />हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं रहे. न ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम में सिलेक्ट होने के कॉल का जवाब दिया. इस पर जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयनकर्ता चेतन शर्मा से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि यह सवाल आपको हार्दिक से ही पूछना चाहिए कि वह रणजी मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं. चेतन शर्मा ने यह भी कहा था कि हार्दिक को राष्ट्रीय टीम में लेने पर विचार तभी किया जाएगा, जब वह 100% फिट होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में BCCI के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध में हार्दिक को ग्रेड बी से ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये) में डिमोट किया गया था. अंतरराष्ट्रीय मैचों में उपलब्ध नहीं होने के कारण हार्दिक को यह नुकसान झेलना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NCA के फिटनेस कैंप का उद्देश्य</strong><br />NCA में यह फिटनेस कैंप 4 मार्च से 14 मार्च तक चलना है. यह कैंप NCA के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण और यहां के कोचिंग स्टाफ की निगरानी में चलेगा. यह कैंप खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास नजर रखने, उन्हें चोट से बचाने और फिट रहने संबंधी जरूरी चीजों को फॉलो करने के लिए लगाया गया है. IPL के बाद होने वाले दक्षिण अफ्रीकी और इंग्लैंड सीरीज और फिर टी-20 वर्ल्ड कप के नजरिए से यह कैंप भारतीय खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है. इस कैंप में ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी इस कैंप के बाद 15 मार्च को अपनी-अपनी IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें " href="
https://ift.tt/3r9uGWN" target="">आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी " href="
https://ift.tt/6VdcJCD" target="">Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mtijzf7
comment 0 Comments
more_vert