MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

National Stock Exchange: निफ्टी बैंक निफ्टी के अपडेट होने में आ रही दिक्कतें खत्म, एनएसई ने कहा, सूचकांक अब सामान्य रूप से हो रहे अपडेट

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>NSE Update:</strong> निफ्टी और बैंक निफ्टी सूचकांकों अपजेट होने में आ रही दिक्कतें खत्म हो गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी सूचकांकों में कुछ समय के लिए कीमतों के अपडेट बंद होने के बाद अब दोनों सूचकांक सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने इस प्रॉब्लम के बारे में एनएसई को बताया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ( Zerodha) ने इस दिक्कत को लेकर एनएसई का ध्यान खींचा था. बाद में जीरोधा ( Zerodha) ने समस्या खत्म होने के बारे में एक ट्वीट कर जानकारी भी दी. दूसरे ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कहा है कि अब एनएसई के फीड्स नॉर्मल काम कर रहे हैं. उसने कहा है कि एनएसई और बीएसई दोनों ही एक्सचेंजों में ऑर्डर्स एग्जिक्यूट हो रहे हैं. एनएसई ने भी एक बयान में कहा कि सभी सूचकांकों में ब्रॉडकास्ट सामान्य रूप से फिर शुरू हो गया है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">We have started receiving live data from NSE except for indices. To confirm, you can check the last trade time (LTT) in the market watch before placing orders. <a href="https://ift.tt/cGtL2d3> &mdash; Zerodha (@zerodhaonline) <a href="https://twitter.com/zerodhaonline/status/1500695374251446272?ref_src=twsrc%5Etfw">March 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल इस समय निफ्टी 332 अंकों की गिरावट के साथ 16,000 अंकों के नीचे 15,917 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 1186 अंक गिरकर 53,139 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी बैंक 4.01 फीसदी यानि 1380 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें.&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rupee Weakens: डॉलर के मुकाबले रुपये सबसे निचले स्तर पर, एक डॉलर के मुकाबले 77 पर ट्रेड कर रहा रुपया" href="https://ift.tt/SF0hMKr" target="">Rupee Weakens: डॉलर के मुकाबले रुपये सबसे निचले स्तर पर, एक डॉलर के मुकाबले 77 पर ट्रेड कर रहा रुपया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gold Prices: रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कर रहा ट्रेड" href="https://ift.tt/GInoEqP" target="">Gold Prices: रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कर रहा ट्रेड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dqlMTJC