
<p style="text-align: justify;"><strong>Edible Oil Prices:</strong> आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर आज थोड़ी राहत मिली है. आज के कारोबार के बाद सरसों और सोया तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसा रहा अन्य तेलों का भाव?</strong><br />आपको बता दें घरेलू मांग होने की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन कीमतों में सुधार आया. बेहद मामूली कारोबार के बीच सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल सहित बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल मार्केट का दिखा असर</strong><br />मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि ऊंचे भाव पर मांग होने से कच्चा पाम तेल और पामोलीन के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में नरमी और ऊंचे भाव की वजह से कारोबार बेहद सीमित मात्रा में होने बीच सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं. सोयाबीन दिल्ली के भाव में मामूली गिरावट आई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार बनाकर रखे स्टॉक</strong><br />सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से सहकारी संस्था हाफेड और नेफेड को सरसों की बाजार भाव से खरीद कर स्टॉक बनाकर रखना चाहिये क्योंकि विदेशी तेलों के दाम ऊंचे होने के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद करना मुश्किल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइए चेक करें लेटेस्ट थोक रेट्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सरसों तिलहन - 7,600-7,650 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>मूंगफली - 6,725 - 6,820 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 - 2,800 रुपये प्रति टिन</li> <li>सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सरसों पक्की घानी- 2,415-2,490 रुपये प्रति टिन</li> <li>सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन</li> <li>तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,150 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>पामोलिन एक्स- कांडला- 14,350 रुपये (बिना जीएसटी के)</li> <li>सोयाबीन दाना - 7,650-7,700 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>सोयाबीन लूज 7,350-7,450 रुपये प्रति क्विंटल</li> <li>मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि में है खाता तो आपके पास है सिर्फ 3 दिन, जल्दी करें वरना अटक जाएगा पैसा!" href="
https://ift.tt/IqjNRl4" target="">PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि में है खाता तो आपके पास है सिर्फ 3 दिन, जल्दी करें वरना अटक जाएगा पैसा!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ration Aadhaar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत, बढ़ गई आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, जल्दी से करें चेक" href="
https://ift.tt/kgUmGXo" target="">Ration Aadhaar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत, बढ़ गई आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, जल्दी से करें चेक</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert