<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 211 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान चेन्नई के लिए रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार पारियां खेलीं. उथप्पा ने अर्धशतक जड़ा. जबकि शिवम ने 49 रनों की पारी खेली. मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी अहम योगदान दिया. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए.</p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किग्स के लिए रोबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. इस दौरान ऋतुराज एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि उथप्पा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. मोईन अली ने अच्छी वापसी की. उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. </p> <p style="text-align: justify;">अंबाती रायडू नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने अहम योगदान दिया. रायडू ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. शिवम दुबे अच्छी पारी खेलने के बाद आउट हुए. वे अर्धशतक लगाने से चूक गए. शिवम ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">कप्तान रविंद्र जडेजा ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. प्रिटोरियस खाता तक नहीं खोल सके. वे जीरो पर आउट हुए. अंत में महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 210 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. आवेश खान ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि दुष्मंथ चमीरा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 49 रन लुटा दिए. क्रुणाल पांड्या ने 3 ओवरों में 35 रन दिए. एंड्र्यू टाय ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में कुल 41 रन दिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/SH78Pb6 2022: विराट कोहली की वजह से गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो फैन ने पोस्टर के जरिए बताई फीलिंग, वायरल हो रही फोटो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/FMBctZV 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजदू धोनी की सालाना कमाई 30 फीसदी बढ़ी, जानें कितनी है कुल इनकम</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert