MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LPG Cylinder: सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा दें बुकिंग

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LPG Cylinder:</strong> अगर आप भी एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको सस्ते में गैस सिलेंडर की सुविधा मिल जाएगी. आपको बता दें देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है. महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आम सिलेंडर से है काफी हल्का</strong><br />इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर से वजन में काफी हल्का है. इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है. यह देखने में भी काफी काफी सुंदर है. घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगी 10 किलो गैस</strong><br />आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/IndianOilcl/status/1499678535698599940[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा सिर्फ 634 रुपये में</strong><br />इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गैस का भी लग सकेगा पता</strong><br />आपको बता दें यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है. इसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा. ये सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा. यानी कि ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Pakistan Milk Price: पेट्रोल के बाद दूध की कीमतों में लगेगी आग, 200 रुपये लीटर के पार पहुंचेगी कीमत" href="https://ift.tt/aZHUOTr" target="">Pakistan Milk Price: पेट्रोल के बाद दूध की कीमतों में लगेगी आग, 200 रुपये लीटर के पार पहुंचेगी कीमत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई" href="https://ift.tt/FL7JOkU" target="">PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z