
<p style="text-align: justify;"><strong>Vinod Rai Appointed Kalyan Jewellers Chairman:</strong> शेयर बाजार में लिस्टेड ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने पूर्व सीएजी विनोद राय को कंपनी का चेयरमैन और कंपनी के बोर्ड में नॉन एक्सजीक्यूटिव डॉयरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के लिए कंपनी को रेग्युलेटरी अप्रूवल्स और शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए होगी. </p> <p style="text-align: justify;">विनोद राय पूर्व सीएजी( Comptroller and Auditor General Of India) रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं. कुछ समय पहले तक वे बैंक्स बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन थे बैंकिंग सेक्टर में सुधार लाने के लिए सुझाव देने की जिम्मेदारी थी. </p> <p style="text-align: justify;">इस नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विनोद राय ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स के साथ जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसने अपने शेयरधारकों के बीच अपने भरोसे को बरकरार रखा है साथ ही कंपनी कॉरपोरेट गर्वनेंस के ऊंचा रखते हुए अपने कारोबार बेहद ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ लेकर चली है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें विनोद राय के सीएजी रहते ही उनके कार्यकाल में 2जी, कोल आवंटन को लेकर रिपोर्ट आई थी जिसने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी. कल्याण ज्वेलर्स पिछले साल आईपीओ लेकर आई थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 59.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Demat Account Rules: अगले चार दिनों के भीतर डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़ा ये काम निपटा लें, वर्ना बढ़ेगी मुश्किल" href="
https://ift.tt/lBjudQo" target="">Demat Account Rules: अगले चार दिनों के भीतर डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़ा ये काम निपटा लें, वर्ना बढ़ेगी मुश्किल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रूस-यूक्रेन युद्ध के जारी रहने से और उबलेगा कच्चा तेल, 130 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं दाम- भारत पर भी पड़ेगा असर" href="
https://ift.tt/DjFQTZX" target="">रूस-यूक्रेन युद्ध के जारी रहने से और उबलेगा कच्चा तेल, 130 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं दाम- भारत पर भी पड़ेगा असर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert