MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 1.3 लाख का फायदा, फटाफट आज ही खुलवा लें खाता

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Jandhan Account:</strong> केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जनधन खाताधारकों (Jandhan account) को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपने भी जनधन खाता खुलवाया है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि सरकार की ओर ग्राहकों को 1.3 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है. बता दें पीएम मोदी की जनधन योजना काफी फमेस है. इस योजना के तहत आम जनता में बैंकिग सेवाओं का विस्तार हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 1.3 लाख का फायदा ले सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिलता है 1.30 लाख का फायदा?</strong><br />केंद्र सरकार की इस योजना में खाताधारकों को दो तरह के बीमा की सुविधा दी जाती है. इसमें पहला दुर्घटना बीमा है और दूसरा जनरल इंश्योरेंस है. अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. तो इस तरह से आपको पूरे 1.30 लाख रुपये का फायदा मिलता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार देती है इंश्योरेंस की सुविधा</strong><br />आपको बता दें अगर किसी भी खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको इस योजना के तहत 30,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, अगर किसी खाताधारक की हादसे में मौत हो जाती है तो अकाउंटहोल्डर के घरवालों के 1 लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है इसकी खासियत</strong><br />प्रधानमंत्री जनधन योजना में आप फ्री में खाता खुलवा सकते हैं.<br />इसके साथ ही कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है.<br />जनधन खाते के साथ में बैंक ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.<br />इस कार्ड के जरिए आप खाते से पैसा निकालने के साथ-साथ खरीदारी भी कर सकते हैं और आपको कई खास ऑफर्स मिल सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन खुलवा सकता है खाता?</strong><br />इस खाते को आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन करा सकते हैं. यहां पर आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसके बाद अपनी सभी डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी फिल करनी होगी. इसके अलावा भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस खाते को ओपन करा सकते हैं. इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LPG Cylinder: सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा दें बुकिंग" href="https://ift.tt/KkUXis1" target="">LPG Cylinder: सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा दें बुकिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई" href="https://ift.tt/FL7JOkU" target="">PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z