
<p style="text-align: justify;">केंद्र की मोदी सरकार की यह कोशिश रही है कि देश के सभी लोगों को बैंकिग व्यवस्था से जोड़ा जा सकें. इसके लिए सरकार ने जनधन योजना की शुरुआत की. इस योजना को शुरू करने के पीछे का कारण यह था कि देश के ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग व्यवस्था की पहुंच हो सकें. इसके साथ ही सरकार लोगों के अकाउंट में सभी सरकारी योजना के सीधे डाल सकें. इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी. इस योजना से देश के करोड़ों लोग जुड़ हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि सरकार इस योजना के तहत लोगों को 1.3 लाख रुपये का लाभ देती है. लेकिन, 1.3 लाख रुपये का फायदा उठाने के लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा. आपको अपने जनधन खातों को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक है. तो चलिए हम आपको आधार और जनधन खाते को लिंक करने के तरीके और जनधन खाते को फायदों के बारे में बताते हैं- </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह मिलता है 1.3 लाख का फायदा-</strong><br />गौरतलब है कि जनधन खाते में सरकार खाताधारकों को एक लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा देती है. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु एक्सीडेंट के कारण हो जाती है तो ऐसी स्थिति में सरकार की तरफ से उसके परिवार को 1 लाख रुपये का सहायता राशि मिलेगी. इसके अलावा खाता धारक को जनरल इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, इन सभी लाभ का फायदा उठाने के लिए आपको अपने जनधन खाते को आधार से लिंक करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह जनधन खाते को करें आधार से लिंक-</strong><br />-इसके लिए आप आधार कार्ड की कॉपी और अपने खाते के पासबुक की कॉपी लेकर बैंक जाएं.<br />-वहां जाकर आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद आपके जनधन खाते को आधार से लिंक कर दिया जाएगा.<br />-बता दें कि कई बैंक जैसे SBI अपने ग्राहकों को केवल मैसेज के जरिए भी आधार लिंक करने की सुविधा दे रहा है.<br />-इसके लिए आप अपने आधार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>अकाउंट नंबर लिखकर 567676 नंबर पर भेज दें.<br />-इस तरह आसानी से आपका खाता आधार से जुड़ जाएगा.<br />-इसके अलावा आप बैंक के एटीएम से भी आधार लिंक कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/pC3s9zu Kisan Scheme की 11वीं किस्त के पैसे जल्द किए जाएंगे खाते में ट्रांसफर, इस तरह देखें अकाउंट का स्टेटस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/business-idea-medicinal-plant-business-plan-with-investment-of-15-thousand-rupees-and-earn-lakhs-of-rupees-2087854"><strong>शुरू करें मेडिसिनल प्‍लांट से जुड़ा यह शानदार बिजनेस! कुछ ही दिन में होगी लाखों की कमाई!</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y45FsSH
comment 0 Comments
more_vert