Jammu And Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराये जैश के चार आतंकी, एक को किया गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रात भर अलग-अलग इलाकों में चली संयुक्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने वादी में चार आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर में दो सरपंचों की हत्या सहित अन्य कई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरु किया है. </p> <p style="text-align: justify;">पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों ने इस नए ऑपरेशन के तहत घाटी के पुलवामा, गांदरबल और हंदवाड़ा इलाकों में पांच अलग-अलग ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया है और एक को जिंदा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेवाकलां में जैश के दो आतंकी मारे गये</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए हैं. आपको बता दें कि बीती रात पुलवामा, गांदरबल और हंदवाड़ा जिले में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवाद खत्म करने का अभियान जारी है. </p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, हंदवाड़ा में मारे गए उग्रवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम निवासी सुहैल गुलजार के रूप में हुई है. वहीं चेवाकलां पुलवामा में जिंदा पकड़े गए आतंकी की पहचान जम्मू के कैसर अशरफ के रूप में हुई है जो पिछले महीने अपने घर पुलवामा से लापता हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चक्कलन इलाके में भी मारे गये दो आतंकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलवामा के चक्कलन इलाके में ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी कमांडर सहित जैश-ए-मोहम्मद (JeM)के दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक नागरिक घायल हो गया है. पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी (आतंकवादी) की पहचान जैश कमांडर कमाल भाई उर्फ जट्ट के रूप में हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी ने कहा कि जट्ट 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई मामलों में शामिल था. वहीं इस मुठभेड़ में चेवाकलां पुलवामा के एक नागरिक जहूर अहमद शेरगोजरी को दाहिनी जांघ में गोली लग गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जहूर की हालत स्थिर है.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने बीती रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया था. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि पुलवामा और हंदवाड़ा में मुठभेड़ खत्म हो गई है. जबकि गांदरबल में ऑपरेशन चल रहा है इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर मुठभेड़ की संभावना जताई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: रूसी सेना ने मेलिटोपोल के मेयर को किया नजरबंद, जेलेंस्की ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ अपराध" href="https://ift.tt/93Y0wiu" target="">Ukraine Russia War: रूसी सेना ने मेलिटोपोल के मेयर को किया नजरबंद, जेलेंस्की ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ अपराध</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म" href="https://ift.tt/E2zIXSe" target="">Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Euq6vlb
comment 0 Comments
more_vert