![bussiness business news](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEhbq5Hjob4-3d8IqPKhCZFpLMcyXvQtsTtBRX3qRy_fYL_taVkL2icJ2UEfxHxGg41DFgBNhwOmD2y94wo0MyouyHf-8LwhoVeAlqHzToqzb_35LfNJmqx0gjUTE93QF7RQCz2pn_w7drLq3kVhE5i-EGr7KF66NyRY4ibG8IZyo6xJMimWWPvqd3M=w400-h225)
<p style="text-align: justify;"><strong>Hemani Industries IPO:</strong> एग्रोकेमिकल्स और केमिकल्स मैन्युफैकचरिंग कंपनी हेमानी इंडस्ट्रीज ( Hemani Industries) अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. हेमानी इंडस्ट्रीज शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए प्रारम्भिक पेपर्स दाखिल कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">हेमानी इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए 2,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है जिसमें 500 करोड़ रुपये का इश्यू फ्रेश होगा यानि नए शेयर्स जारी किए जायेंगे वहीं 1500 करोड़ रुपये प्रोमोटर्स अपने शेयर ऑफर ऑर सेल में बेचेंगे. कंपनी 100 करोड़ रुपये प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाने पर विचार कर रही है. आईपीओ के जरिए जुटाये गए रकम से कंपनी अपने उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी. इसके अलावा कंपनी कर्ज चुकाने में रकम का इस्तेमाल करेगी साथ वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट कामों में रकम का इस्तेमाल करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">हेमानी इंडस्ट्रीज का फोकस मुख्य तौर पर एक्सपोर्ट पर और एशिया पैसेफिक लैटिन अमेरिका, रूस, अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे रीजन में ऑपरेशन पर है. कंपनी का उत्पाद 60 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है. सितंबर 2021 को खत्म छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 714.40 करोड़ रुपये रहा है जबकि मुनाफा 112.76 करोड़ रुपये रहा. जेएम फाइनैंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कंपनी के प्रोमोटर्स जयेश मोहन दामा, मोहन सुंदरजी दामा और मिनल मोहन दामा हैं जिनकी कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है. तीनों प्रोमोटर अपने हिस्से के 500 करोड़ रुपये के शेयर्स आईपीओ के जरिए बेचने की तैयारी में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5G Service: 5जी लॉन्च की गति पकड़ेगी रफ्तार, टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई जल्द सौंपेगा 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर अपनी सिफारिशें" href="
https://ift.tt/Uakd49E" target="">5G Service: 5जी लॉन्च की गति पकड़ेगी रफ्तार, टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई जल्द सौंपेगा 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर अपनी सिफारिशें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Multibagger Stocks: इन दिग्गज शेयरों में निवेश पर मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/nrUzHaR" target="">Multibagger Stocks: इन दिग्गज शेयरों में निवेश पर मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YUOlHWa
comment 0 Comments
more_vert