MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL और PSL में कौन है बेहतर? पाकिस्तान मीडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया यह जवाब

sports news

<div style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour of Australia) पर आई हुई है. यह टीम यहां टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में पाक मूल के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भी शामिल हैं. मंगलवार को वह एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे. जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने बेहद साफ-साफ लफ्जों में IPL को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग बता डाला. उन्होंने यह भी कहा कि PSL की IPL से कोई तुलना नहीं हो सकती.</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">ख्वाजा ने कहा, 'PSL एक वर्ल्ड क्लास लीग है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि IPL दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है. यहां (IPL और PSL) वास्तव में कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि आखिरी में पूरी दुनिया के खिलाड़ी वहां (IPL) जाते हैं और वह एकमात्र लीग है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं. इस कारण बेस्ट लीग की चर्चा यही खत्म हो जाती है. हालांकि PSL, BBL और CPL जैसी कई टी-20 क्रिकेट लीग हैं, जो क्वालिटी लीग हैं और हर कोई इनमें खेलना चाहता है.'</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">अक्सर PSL की तुलना IPL से की जाती रही है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स PSL को IPL की टक्कर की लीग बताते रहे हैं. इस बार भी PSL के दौरान कई बार यह चर्चा चली कि PSL में भी IPL जितना ही रोमांच है. दरअसल इस बार PSL के मैचों के दौरान स्टेडियम में अच्छी खासी भीड़ नजर आई. PSL के मुकाबले भी काफी रोचक और मनोरंजक रहे. यही कारण है कि PSL 2022 के दौरान IPL से उसकी जमकर तुलना हुई.</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;"><strong>लाहौर कलंदर्स बने PSL 2022 के चैंपियन&nbsp;</strong></div> <div style="text-align: justify;">इस बार PSL का खिताब लाहौर कलंदर्स ने जीता है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराया था. फाइनल मैच के नायक 41 साल के मोहम्मद हफीज रहे थे. हफीज ने फाइनल मुकाबले में 46 गेंद पर 69 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने महज 23 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे.</div> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="PSL 2022 Final मैच में 41 साल के हफीज ने मचाई धूम, लाहौर कलंदर्स पहली बार बना चैंपियन " href="https://ift.tt/y0FCPc5" target="">PSL 2022 Final मैच में 41 साल के हफीज ने मचाई धूम, लाहौर कलंदर्स पहली बार बना चैंपियन </a></strong></p> <p><strong><a title="जज्बे को सलाम, रणजी ट्रॉफी के बीच बेटी गुजरी, अब पिता भी दुनिया छोड़ गए, लेकिन इस खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा टीम का साथ " href="https://ift.tt/E7hD2Hc" target="">जज्बे को सलाम, रणजी ट्रॉफी के बीच बेटी गुजरी, अब पिता भी दुनिया छोड़ गए, लेकिन इस खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा टीम का साथ </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3ei80hW