<p>आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इसे आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली के एक फैन स्टेडियम में मैच देख रहा था. उसकी फोटो वायरल हो रही है. कोहली के फैन के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर एक दिलचस्प बात लिखी थी. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है.</p> <p>आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान कोहली का एक फैन स्टेडियम में पोस्टर लेकर पहुंचा था. इस पर लिखा था, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे छोड़ दिया है, क्यों कि मैं उससे ज्यादा विराट को टाइम देता हूं.' कोहली के फैन की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे ट्विटर पर भी शेयर किया है. इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">What a funny poster<br />My girlfriend left me because I have more time for virat than her . <a href="
https://t.co/pwAwhLnyQt">
pic.twitter.com/pwAwhLnyQt</a></p> — Kunal kumar (@Viratkohli18457) <a href="
https://twitter.com/Viratkohli18457/status/1509334705379819521?ref_src=twsrc%5Etfw">March 31, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जबकि दूसरे मैच में टीम को रोमांचक जीत मिली थी. इसमें आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हराया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Cp9TMk4 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है'</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/zbt9DRX vs CSK: मैथ्यू हेडन ने की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ, बताया क्यों टीम जीत सकती है IPL 2022 का खिताब</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert