<p>आकाशदीप बिहार के रोहतास जिले के सासाराम कस्बे के रहने वाले हैं. IPL में पिछले साल उन्हें RCB ने खरीदा था. वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के चलते RCB ने इन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था. हालांकि पिछले साल आकाशदीप को एक भी IPL मैच खेलना नसीब नहीं हुआ. लेकिन इस खिलाड़ी ने RCB के टीम प्रबंधन पर कुछ ऐसा असर जरूर छोड़ा कि इस साल हुए मेगा ऑक्शन में भी RCB ने इस खिलाड़ी को अपनी स्क्वॉड में शामिल किया.</p> <p>इस सीजन में RCB ने आकाशदीप को मौका भी दिया और इस खिलाड़ी ने भी इस मौके को अच्छे से भुनाया. आकाशदीप ने RCB की तरफ से पहले मैच में एक और दूसरे मैच में तीन विकेट चटकाए. पहले मैच में आकाशदीप ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाया था लेकिन दूसरे मैच में इन्होंने 3.5 ओवर में 45 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आकाशदीप थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन दूसरे मैच में RCB को पहली सफलता इन्होंने ही दिलाई. आकाशदीप ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर KKR को पहला झटका दिया था. बाद में उन्होंने नितीश राणा और उमेश यादव को भी पवेलियन भेजा. </p> <p><strong>क्रिकेट के लिए घर और राज्य दोनों छोड़ने पड़े</strong><br />आकाशदीप के पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं. पुरा परिवार गांव में ही खेती-बाड़ी करता है. हालांकि आकाशदीप की रूचि बचपन से क्रिकेट में रही. वह सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करते थे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगने की वजह से उन्हें अपना करियर बनाने के लिए घर और राज्य को छोड़कर बंगाल जाना पड़ा. वह बंगाल के आसनसोल में अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर क्रिकेट खेलने जाते थे. उनकी इस मेहनत का उन्हें कुछ समय में फल भी मिला और उन्हें बंगाल टीम में जगह मिल गई. बंगाल की ओर से उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास और 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं.</p> <p><strong>बंगाल के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन</strong><br />आकाशदीप ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 18.86 की बॉलिंग औसत से कुल 45 विकेट चटकाए हैं. वहीं 16 लिस्ट-ए मैचों में इस तेज गेंदबाज ने 27.44 की औसत से 25 विकेट निकाले हैं. बंगाल के लिए टी-20 में इस गेंदबाज का रिकॉर्ड और भी बेहतर रहा है. इन्होंने 23 टी-20 मुकाबलों में 18.83 की बॉलिंग औसत और 6.90 की इकनॉमी के साथ 30 विकेट चटकाए हैं. घरेलू क्रिकेट में इस शानदार गेंदबाजी के चलते ही RCB ने उन्हें दो बार नीलामी में खरीदा है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल " href="
https://ift.tt/kwK5pbC" target="">RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल </a></strong></p> <p><strong><a title="RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन " href="
https://ift.tt/EoMGP7I" target="">RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert