
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Points Table:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में अभी तक आठ टीमों ने एक-एक मैच खेला है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस को जीत मिली है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को हार मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप पर है दिल्ली कैपिटल्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">भले ही अभी तक चार टीमों ने जीत दर्ज की है, लेकिन प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर दिल्ली पुकैपिटल्स की टीम है. दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीती थी. दिल्ली का नेट रन रेट +0.914 है. वहीं पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 19 ओवर में ही 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया था, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.697 है. इसी कारण वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. </p> <p style="text-align: justify;">प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. केकेआर का नेट रन रेट +0.639 है. इसके अलावा चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है. गुजरात का नेट रन रेट +0.286 है. वहीं हारने वाली सभी टीमों का नेट रन रेट निगेटिव में है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आज होगी टक्कर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आईपीएल 2022 में अभी तक जस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई मैच नहीं खेला है. दोनों टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/q31rjcp 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YUOlHWa
comment 0 Comments
more_vert