<p><strong>Investors Wealth Loss:</strong> रूस - यूक्रेन युद्ध ( Russia - Ukraine War) के चलते निवेशकों ( Investors) को शेयर बाजार में आए गिरावट की सुनामी के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीते हफ्ते के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में लगातार हो रहा नुकसान जारी है. सोमवार को निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 1583 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,711 अंक पर ट्रेड कर रहा है तो निफअटी 2.69 फीसदी गिरकर 15,810 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. </p> <p><br />वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बीच सोमवार को निवेशकों को 6,32,530 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) सोमवार को 2,46,79,421.38 करोड़ रुपये से घटकर 2,40,46,891 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. रूस यूक्रेन युद्ध के बारह दिन दिन हो चुके हैं और इन 12 दिनों में इस युद्ध की निवेशकों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों ने 4 मार्च 2022 को कुल 7,631 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले. 26 फरवरी 2021 के बाद एक दिन में विदेशी निवेशकों की ये बड़ी बिकवाली है. </p> <p>भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें हैं जो 130 ड़ॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है. महंगे कच्चे तेल के चलते विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के दामों भारी बढ़ोतरी की जा सकती है जिसके चलते महंगाई बढ़ने के आसार हैं. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert