
<p style="text-align: justify;">कहते हैं बच्चों की जिम्मेदारी उठाना कोई आसान काम नहीं है.उनके जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई और शादी तक लाखों रुपये का खर्च लगता है. ऐसे में बच्चों के जन्म के साथ ही उनके भविष्य के लिए बेहतर प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. समय के साथ महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में भविष्य में बच्चों की पढ़ाई के लिए फंड का इंतजाम करना बहुत जरूरी है. अगर आप भी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश की ऑप्शन्स की तलाश में हैं तो हम आपको इस काम के लिए पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बताने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पोस्ट ऑफिस की स्कीम का नाम है बाल जीवन बीमा. यह स्कीम खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाया गया है. इस स्कीम को माता पिता अपने नाम पर खरीद सकते हैं लेकिन, इसका नॉमिनी वह केवल बच्चे को बना सकते हैं. इसका मतलब है कि स्कीम की मैच्योरिटी होने पर बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलता है. इस स्कीम का लाभ माता पिता केवल दो बच्चों के लिए ही ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट ऑफिस के बाल जीवन बीमा की खास बातें-</strong><br />-इस स्कीम की मदद से बच्चों के भविष्य के लिए आप निवेश कर सकते हैं.<br />-इस स्कीम का लाभ केवल दो बच्चों को ही मिल सकता है.<br />-इस स्कीम में निवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 5 से 20 साल के बीच होनी चाहिए.<br />-इस स्कीम में 3 लाख का कम से कम सम अश्योर्ड मिलता है.<br />-पॉलिसी होल्डर की उम्र पॉलिसी खरीदते वक्त 45 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए.<br />-अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चे को पॉलिसी का प्रीमियम नहीं देना होगा. पॉलिसी का पीरियड समाप्त होने के बाद बच्चे को मैच्योरिटी के पूरे पैसे मिल जाएंगे.<br />-इस पॉलिसी का प्रीमियम माता पिता को भरना होगा.<br />-इस स्कीम पर किसी तरह के लोन की सुविधा नहीं मिलती है.<br />-इस स्कीम को लेने के बाद आप लगातार प्रीमियम देकर 5 साल बाद इसे सरेंडर कर सकते हैं<br />-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट में 1.5 लाख की छूट मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा इतना रिटर्न</strong><br />पोस्ट ऑफिस का बाल जीवन बीमा में आप कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको हर दिन करीब 6 रुपये जमा करने होंगे. एक साल में यह कुल राशि होगी 21 हजार रुपये से अधिक होगी. अगर आप 20 साल के लिए इस राशि को निवेश करते हैं तो आपको पॉलिसी मैच्योर होने पर 3 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलेगा. इस स्कीम में आप प्रीमियम हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और साल के हिसाब से दे सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/post-office-cafe-in-kolkata-india-first-cafe-in-post-office-have-been-started-in-kolkata-gpo-know-details-2086173"><strong>पोस्ट ऑफिस में शुरू की गई नई सुविधा! कोलकाता में खुला देश का पहला पोस्ट ऑफिस कैफे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Eq91oz3 Kisan Scheme के आप भी हैं लाभार्थी तो जल्द से जल्द कराएं e-KYC, ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mOsQAjq
comment 0 Comments
more_vert