MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Instagram पर अनचाहे पोस्ट के टैग होने से हैं परेशान तो झटपट बदलें ये सेटिंग्स, बिना आपकी इजाजत कोई नहीं कर पाएगा टैग

technology news

<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) का यूज लोग फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए ज्यादा करते हैं. इस दौरान यूजर्स इन्हें अपने दोस्तों और परिवार को भी टैग करते हैं, लेकिन कई बार इससे दूसरे को दिक्कत भी होने लगती है. क्योंकि कई यूजर्स बिना आपके चाहे लगातार कई चीजें आपको टैग कर देते हैं. बाद में उन पर मिलने वाले कमेंट और दूसरे नोटिफिकेशंस से आपको दिक्कत होने लगती है. आज हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और कोई आपको बिना आपकी अनुमति के कुछ भी टैग नहीं कर पाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुद को अनटैग करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आप इंस्टाग्राम पर इस सेटिंग्स को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर किसी ने आपको कोई पोस्ट टैग कर दिया और उसे अनटैग करना चाहते हैं तो उस पोस्ट पर क्लिक करें.</li> <li>अब आपको यूजर नेम पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Remove Me From Post पर क्लिक करें.</li> <li>अब आपको Remove पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आप उस पोस्ट से अनटैग हो जाएंगे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>किसी को टैग करने से ऐसे रोकें</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब बात उस ट्रिक की जिसे ऑन करने के बाद कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपको कुछ भी टैग नहीं कर पाएगा.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगिन करें.</li> <li>अब नीचे दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.</li> <li>अब More ऑप्शन पर क्लिक करते हुए Setting पर जाएं.</li> <li>अब आपको प्राइवेसी के विकल्प को चुनना होगा.</li> <li>यहां से आप मेंशन और टैग सेटिंग में चेंज कर सकते हैं.</li> <li>टैग सेटिंग के लिए Posts के विकल्प को चुनें.</li> <li>अब आपको Allow Tags From सेक्शन पर जाना होगा.</li> <li>अब Everyone, People you Follow और No One का विकल्प दिखाई देगा.</li> <li>अब अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक विकल्प चुनें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Twitter पर पुराना यूजरनेम नहीं आ रहा पसंद तो अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में मिल जाएगी नई 'पहचान'" href="https://ift.tt/D0boXkT" target="">Twitter पर पुराना यूजरनेम नहीं आ रहा पसंद तो अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में मिल जाएगी नई 'पहचान'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="आज खरीद लीजिये ये iPhone, फिर नहीं मिलेगा फ्लैट 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट!" href="https://ift.tt/Hr4GopJ" target="">आज खरीद लीजिये ये iPhone, फिर नहीं मिलेगा फ्लैट 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट!</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mtijzf7