MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SL: 'सर जडेजा' के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज

sports news

<p style="text-align: justify;">भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट गंवाने के बाद 574 रन बनाए थे. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए. वे पारी घोषित होने की वजह दोहरा शतक लगाने से चूक गए. लेकिन सर जडेजा के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत जडेजा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वे छठे विकेट या इससे नीचे के खिलाड़ियों के साथ एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी निभाने पहले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा से पहले यह कोई खिलाड़ी बैट्समैन नहीं कर सका था.</p> <p style="text-align: justify;">मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 104 रन बनाए. उन्होंने 7वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी निभाई. अश्विन इस दौरान 61 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके भी लगाए. जडेजा ने 9वें विकेट लिए मोहम्मद शमी के साथ मिलकर 103 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. शमी ने इस साझेदारी में 20 रनों का योगदान दिया.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मोहाली टेस्ट में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी. इस दौरान जडेजा ने 175 रनों का योगदान दिया. जबकि ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए. पंत ने 96 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 29 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/T1359Wj vs SL Test 2nd Day: भारत ने मोहाली टेस्ट में 574 रन बनाकर घोषित की पहली पारी, रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tGMrpgs 2022: चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z