MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SL Test 2nd Day: भारत ने मोहाली टेस्ट में 574 रन बनाकर घोषित की पहली पारी, रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन

sports news

<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. पारी घोषित होने की वजह से जडेजा दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम हित को देखते हुए यह फैसला लिया. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 2 विकेट झटके.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने ऋषभ पंत की 96 रनों की पारी की बदौलत 350 रन से ज्यादा बना लिए थे. भारत के लिए पहली पारी में मयंक अग्रवाल और रोहित ओपनिंग करने आए थे. इस दौरान मयंक 33 रन और रोहित 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं हनुमा विहारी ने अच्छी बैटिंग करते हुए 58 रनों का योगदान दिया था. उन्होंने 5 चौके भी लगाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए थे. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है. विकेटकीपर बैट्समैन पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. पंत की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हुए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दूसरे दिन अच्छी बैटिंग की. उन्होंने जडेजा के साथ मजूबत साझेदारी बनाई. लेकिन इसके बाद 61 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अश्विन की इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट हुए. अंत में मोहम्मद शमी 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/FMJRzT7 'रॉकस्टार' जडेजा ने जड़ा शतक, मैदान पर फिर से दिखा तलवारबाजी स्टाइल में जश्न</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/nWxtH9J vs SL: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ मोहाली टेस्ट में यह खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z