MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SL 2nd Test: सचिन-सहवाग से जुड़ी खास लिस्ट में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, 92 रनों पर हुए थे आउट

sports news

<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने बैंगलोर में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में 92 रनों की अहम पारी खेली. भारत और श्रीलंका के बीच यहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 252 रन बनाए. टीम के लिए दमदार पारी खेलने वाले अय्यर ने टेस्ट करियर के 300 रन पूर कर लिए हैं. इसके साथ-साथ वे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए अय्यर ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. उन्होंने इस पारी की बदौलत टेस्ट करियर के 300 रन पूरे कर लिए हैं. अय्यर ने अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 321 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अय्यर पहली पारी में शतक लगाने से चूक गए. उन्हें श्रीलंकाई विकेटकीपर डिकवेला ने स्टम्प आउट किया. अय्यर इस मैच में आउट होते ही सचिन और सहवाग से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए. वे 90 से ज्यादा रन बनाने के बाद स्टम्प आउट होने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. अय्यर से पहले साल 2010 में वीरेंद्र सहवाग 99 रनों के स्कोर पर श्रीलंका के खिलाफ स्टम्प आउट हुए थे. जबकि सचिन 90 रनों के निजी स्कोर पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 2001 में स्टम्प आउट हुए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>90 या इससे ज्यादा रन बनाने के बाद स्टंप आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज (टेस्ट)</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">96 रन - डी. वेंगसरकर बनाम पाकिस्तान, चेन्नई 1987</li> <li style="text-align: justify;">90 रन - सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2001</li> <li style="text-align: justify;">99 रन - वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, कोलंबो एसएससी 2010</li> <li style="text-align: justify;">92 रन - श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें - <a href="https://ift.tt/UkXFmu9 2022: रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया कप्तान, देखिए विराट कोहली ने क्या दी प्रतिक्रिया</a></strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/jhulan-goswami-most-wickets-in-womens-odi-world-cup-india-vs-west-indies-2080082"><strong>महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाजी बनीं झूलन गोस्वामी, अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Euq6vlb